स्कूल की छत का एक हिस्सा गिरा

हादसा . बोखड़ा के मध्य विद्यालय बुधनगरा की घटना बोखड़ा : प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बुधनगरा बालक के जर्जर भवन के छत का एक हिस्सा शनिवार को टूट कर गिर पड़ा. इस हादसे में चौथी कक्षा की छात्रा बुधनगरा गांव निवासी प्रियम कुमारी का सिर फट गया. वहीं दर्जनों बच्चे चोटिल हुए. घटना के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 2:00 AM

हादसा . बोखड़ा के मध्य विद्यालय बुधनगरा की घटना

बोखड़ा : प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बुधनगरा बालक के जर्जर भवन के छत का एक हिस्सा शनिवार को टूट कर गिर पड़ा. इस हादसे में चौथी कक्षा की छात्रा बुधनगरा गांव निवासी प्रियम कुमारी का सिर फट गया. वहीं दर्जनों बच्चे चोटिल हुए.
घटना के बाद स्कूल में भगदड़ मच गयी. बदहवास बच्चे वर्ग कक्ष छोड़ भागने लगे. प्रधान शिक्षिका पूजा पल्लवी द्वारा जख्मी बच्ची का चिकित्सक से इलाज कराया गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ स्कूल में कुल 30 बच्चे ही थे. प्रधान शिक्षिका ने बताया कि स्कूल का भवन काफी जर्जर है. बार-बार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकला. बताया कि भगवान का शुक्र है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई, जबकि बीइओ रामबृक्ष सिंह ने
बताया की की कल ही डीएम के साथ हुई बैठक में जर्जर भवन की सूची मांगी गयी थी. बताया की उक्त स्कूल को निकटतम दूसरे स्कूल में टैग कर समस्या का निदान कराया जायेगा. बताते चले की इस स्कूल का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है. हाल ही में प्रभात खबर ने स्कूल की जर्जरता से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. बावजूद इसके कोई पहल नहीं हुई. इसी बीच स्कूल के कमरे का छत गिर गया.

Next Article

Exit mobile version