चोर गिरोह के दो गिरफ्तार
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने चोरी, लूट, छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का शनिवार को खुलासा किया है. पुलिस की विशेष टीम ने पिछले कुछ दिन से की जा रही छापेमारी के दौरान दो शातिर अपराधी के साथ चोरी का सामान व चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किया है. इसमें […]
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने चोरी, लूट, छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का शनिवार को खुलासा किया है.
पुलिस की विशेष टीम ने पिछले कुछ दिन से की जा रही छापेमारी के दौरान दो शातिर अपराधी के साथ चोरी का सामान व चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किया है. इसमें चांदी का सिक्का,
एक चांदी का लॉकेट, एक जोड़ी पायल, सोने का टॉप, मंगलसूत्र, तीन मोबाइल, दो बाइक बरामद शामिल है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में पुपरी थाना के आवापुर गांव निवासी मो इसराइल एवं परिहार थाना के झपहा गांव निवासी मो गुलाब शामिल है.
मो इसराइल भैरोकोठी में बहनोई मो अंजार के घर रह कर घटनाओं को अंजाम दे रहा था. जबकि गुलाब मुरलियाचक में मो मुश्ताक के घर रहता था. उन्होंने बताया कि छह जून को मोहनपुर में एक शिक्षक के घर चोरी हुई थी. उक्त घटना में शिक्षक की मोबाइल चोरी हुई थी. जांच के क्रम में स्टेशन रोड से एक युवक को पकड़ा गया.
पूछताछ के क्रम में इस बात का खुलासा हुआ कि शहर में गिरोह ने अंदर तक पांव फैला लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधी चोरी व छिनतई के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है.
मालूम हो कि अपराधियों के उक्त गिरोह द्वारा हाल के दिनों में नगर के मोहनपुर में फौजी व शिक्षक के घर में चोरी के अलावा अमघट्टा में चोरी को अंजाम दिया था. विशेष टीम में थानाध्यक्ष के अलावा दारोगा प्रभात रंजन सक्सेना, सैप के जवान सत्येंद्र कुमार, महेश कुमार, रंजीत कुमार, हरेंद्र कुमार, कवींद्र कुमार शामिल थे.
मुश्ताक के घर से मिला औजार : इस क्रम में भैरोकोठी में छापेमारी कर मो इसराइल को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी का मोबाइल व बाइक(पीबी 08जी 0896) बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर गिरोह का दूसरा सदस्य मो गुलाब मुरलियाचक से पकड़ा गया. वह मो मुश्ताक के घर रह कर चोरी व लूट को अंजाम देता था. तलाशी के क्रम में उक्त घर से एक काले बैग में चोरी में प्रयुक्त औजार(हथौड़ी, पेचकस, छेनी, लोहे का रॉड), चोरी की दो मोबाइल तथा हीरो सीडी-100 बाइक(बीआर 06बी 7074) बरामद किया गया.