एलपीजी वेंडर, सब्जी वाला, पोस्टमैन, कुरियर व अखबार के हॉकर ने भी मोहल्ले से तोड़ा नाता

सीतामढ़ी : पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद पूरा शहर हीं जलजमाव की गिरफ्त में है. शहर के तमाम वार्ड जल जमाव की गिरफ्त में है. समाज के तमाम वर्ग के लोग परेशान है. जलजमाव से उत्पन्न परेशानी में सीतामढ़ी शहर के वार्ड एक के लोग भी घिरे है. मूल रुप से नया टोला व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 5:55 AM

सीतामढ़ी : पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद पूरा शहर हीं जलजमाव की गिरफ्त में है. शहर के तमाम वार्ड जल जमाव की गिरफ्त में है. समाज के तमाम वर्ग के लोग परेशान है. जलजमाव से उत्पन्न परेशानी में सीतामढ़ी शहर के वार्ड एक के लोग भी घिरे है. मूल रुप से नया टोला व फुलमत नगर को समेटे वार्ड एक में भी बारिश का पानी तबाहीं का सबब बन गया है. एक ओर जहां पूरा इलाका जलजमाव से घिरा है, वहीं दूसरी ओर मोहल्ले में चचरी की तस्वीर दिख रहीं है. जलजमाव से लोग हो रहे पानी-पानी हो रहे है.

एक तरफ बारिश के पानी से उत्पन्न परेशानी है तो दूसरी ओर मोहल्ले में पेयजल के लिए कोहराम मचा हुआ है. बारिश के पानी में चापाकल के डूब जाने से पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. लोग लंबी दूरी तय कर पानी लाते है तब जाकर भोजन बनता है. स्नान पर भी आफत उत्पन्न हो गया है. जलजमाव के चलते लोग बीमार पड़ने लगे है. बच्चों व वृद्धों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चुनौती बन गया है. वजह जलजमाव ने मोहल्ले से निकलने वाले तमाम रास्ते बंद कर दिये है. हालांकि लोग अब चचरी बना कर आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे है.

कई इलाकों में चचरी बन गया है तो कई इलाकों में लोग अब भी चचरी बनाने में लगे है. जलजमाव के चलते बच्चों का स्कूल जाना बंद है. वहीं ट्यूटर भी उन्हें पढ़ाने नहीं आ रहे है. एलपीजी वेंडर, सब्जी वाला, पोस्टमैन, कुरियर व अखबार के हॉकर ने भी मोहल्ले से नाता तोड़ लिया है. जल निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी थम गया है, जो अब सड़ कर इलाके में बदबू फैला रहा है. पानी की सड़ांध से सांस लेना मुश्किल हो रहा है. पानी से सांप, बिच्छू, मच्छर व अन्य कीट पतंग निकल रहे है. लोग दहशत के साये में जी रहे है.

Next Article

Exit mobile version