आर्म्स की डिलीवरी करने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार

मिली सफलता. सर्च ऑपरेशन के दौरान एसएसबी ने पकड़ा सुरसंड : भिट्ठामोड़ एसएसबी कैंप के जवानों ने आर्म्स के साथ आर्म्स के सप्लायर समेत दो को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जवानों ने एक यूएस निर्मित पिस्टल, चार कारतूस, दो मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर की पहचान थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 5:56 AM

मिली सफलता. सर्च ऑपरेशन के दौरान एसएसबी ने पकड़ा

सुरसंड : भिट्ठामोड़ एसएसबी कैंप के जवानों ने आर्म्स के साथ आर्म्स के सप्लायर समेत दो को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जवानों ने एक यूएस निर्मित पिस्टल, चार कारतूस, दो मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किया है.
गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर की पहचान थाना क्षेत्र के चांदपट्टी निवासी मो लियाकत के पुत्र अमानत अली व उसके साथी मलाही गांव निवासी स्व रविशंकर रवि के पुत्र दिनेश राम उर्फ गुड्डू के रूप में की गयी है. जवानों ने भिट्ठामोड़ स्थित पीलर संख्या 300/6 (4) के निकट से चलाये गये सर्च अभियान के दौरान पहले मो अमानत अली को आर्म्स के साथ उस वक्त दबोचा जब वह शनिवार की रात आर्म्स की डिलेवरी करने पहुंचा था.जवानों ने उसके पास से यूएस निर्मित पिस्टल,
चार कारतूस, दो मोबाइल व एक पैशन प्रो बाइक नंबर बीआर 30 एच-2221 जब्त किया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर मलाही निवासी दिनेश राम को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक बगैर नंबर की पल्सर बाइक व एक मोबाइल जब्त किया. एसएसबी के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार व उप सेनानायक लोकेश कुमार ने दोनों से गहन पूछताछ की. जहां मो अमानत अली ने उक्त पिस्टल दिनेश राम से लेने व उसे लौटाने के लिए आने की बात कहीं. एसएसबी जवानों ने दिनेश राम को उक्त पिस्टल लौटाने के लिए मो अमानत से फोन करवाया. इसके बाद दिनेश राम श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित पानी टंकी के पास पिस्टल लेने पहुंचा. जहां जवानों ने उसे भी दबोच लिया. एसएसबी ने जब्त आर्म्स, बाइक व मोबाइल के साथ दोनों को भिट्ठा ओपी के हवाले कर दिया है. गश्ती दल में भिट्ठा कैंप इंचार्ज सब इंस्पेक्टर ताराचंद, जवान बजरंग सिंह यादव, शिववीर सिंह, देवेंद्र वार्ष्णेय व जितेंद्र सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version