कांवरियों का जत्था देवघर रवाना
सीतामढ़ी : सावन माह में पूरा इलाका गेरूआ रंग में डूब गया है. चारों ओर हर हर महादेव की गूंज के साथ आस्था की बारिश हो रहीं है. बच्चे, बूढ़े, वृद्ध, महिला व पुरुष सब शिव की भक्ति में रम गये है. रोजाना कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हो रहा है. इस क्रम […]
सीतामढ़ी : सावन माह में पूरा इलाका गेरूआ रंग में डूब गया है. चारों ओर हर हर महादेव की गूंज के साथ आस्था की बारिश हो रहीं है. बच्चे, बूढ़े, वृद्ध, महिला व पुरुष सब शिव की भक्ति में रम गये है. रोजाना कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हो रहा है. इस क्रम में सावन की तीसरी सोमवारी पर भी बड़ी संख्या में कांवरियों का जत्था जलाभिषेक को देवघर रवाना हुआ. परंपरागत लाल-पीले लिवास में हर-हर महादेव का नारा लगाते कांवरियों ने सोमवार को शहर से सटे हलेश्वर स्थान में जलाभिषेक किया, वहीं देवघर की राह पकड़ी. कांवरियों के देवघर रवानगी को लेकर बस व ट्रेनों में खचाखच भीड़ रहीं. हालांकि बड़ी संख्या में लोग निजी वाहन से भी देवघर रवाना होते दिखे.