असंगठित मजदूरों के हित में दी गयी जानकारी

डुमरा : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में बुधवार को नेहरू भवन में श्रम अधिकार दिवस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही खुले में शौच मुक्त अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 3:38 AM

डुमरा : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में बुधवार को नेहरू भवन में श्रम अधिकार दिवस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत इस सामाजिक बुराई को दूर करने की सलाह दी. शिविर में उपस्थित श्रमिकों को शौचालय निर्माण कराने व शौचालय का उपयोग कर बीमारी को दूर करने के साथ ही स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने को कहा. वहीं, श्रम अधीक्षक मनीष कुमार ने असंगठित क्षेत्र में दुकान व प्रतिष्ठान में कार्यरत मजदूरों के हितों की रक्षा के संबंध में जानकारी दी.
इसके अलावे न्यूतम मजदूरी अधिनियम बाल श्रमिक अधिनियम, ठेका मजदूर व कर्मकार कल्याण अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. मौके पर नियोजन अधिकारी मो नूर अहसन समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version