30 जख्मी, प्रदर्शन, तोड़फोड़, आगजनी,चार प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक की
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा चौक के पास यात्रियों से भरी बस में अनाज लदे तेज रफ्तार ट्रक के ठोकर मारने से गुरुवार सुबह हुए भीषण हादसे में बस के चालक-खलासी समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में 30 से अधिक लोग जख्मी हो गये. इनमें छह लोगों को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना से नाराज लोगों ने कांटा चौक के पास सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. टायर जला कर आगजनी की. वहीं, पीछे से पहुंची एक अन्य यात्री बस में तोड़फोड़ की.
अधिकारी और पुलिस बल पर हमला
पूलिस को सूचना दिये जाने के बावजूद घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन के देरी से पहुंचने को लेकर लोग उग्र हो गये और सड़क जाम कर आगजनी की. पीछे से आ रही एक बस को रोक कर तोड़फोड़ की गयी. डीएसपी के वाहन तोड़ डाले. पुलिस बल पर भी हमला कर दिया गया. इस दौरान एसडीओ सदर सतेंद्र प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर व बथनाहा थाना के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार समेत कई दारोगा व आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की खदेड़ कर पिटाई भी की. इंस्पेक्टर को बचानेवाले एक युवक की भी उपद्रवियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान उग्र भीड़ में शामिल एक युवक ने एसपी के बॉडी गार्ड की कार्बाइन छीन ली. हालांकि, बाद में कार्बाइन वापिस मिल गया. बाद में डीएम राजीव रोशन व एसपी हरि प्रसाद एस के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस व प्रशासनिक तंत्र ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही पुलिस पर हमला करने व कार्बाइन छीनने को लेकर चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला
सीतामढ़ी से गायत्री परिवहन की महाराजा बस यात्रियों को लेकर पुपरी के रास्ते मधुबनी रवाना हुई. इस दौरान कांटा चौक मोड़ के पास सोनबरसा से मुजफ्फरपुर जा रहे अनाज लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. तेज धमाके की आवाज के साथ बस व ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गये. इससे दब कर बस चालक समेत चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि, 30 से अधिक लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद बस के यात्री घंटों दबे रहे. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.
मृतकों की सूची
1. महेंद्र पासवान, पिता अच्छे लाल पासवान, सेंटल बैंक पुपरी शाखा में अनुसेवी, वार्ड नंबर दो, गड़हिया टोला, डुमरा.
2. मो इरशाद आलम, कपड़ा व्यवसायी, ग्राम मिर्जापुर, थाना बाजपट्टी.
3. अमित कुमार पासवान, बाजपट्टी पीएचसी के कर्मी, मुजफ्फरपुर.
4. गुड्डू राउत, बस चालक, पिता स्व सोने लाल राउत, ग्राम बाजितपुर, थाना बाजपट्टी.
5. 15. कौशल कुमार, 40 वर्ष, कंडक्टर, बथनाहा.
गंभीर स्थिति में रेफर लोगों की सूची
1. शंकर साह, पिता -अर्जुन साह, जानकी स्थान सीतामढ़ी.
2. हीरा कुमारी, पिता- सुरेश प्रसाद, मधवापुर, बाजपट्टी, सीतामढ़ी.
3. मणीभूषण प्रसाद, पिता बदरी प्रसाद, राजोपट्टी, डुमरा सीतामढ़ी.
4. आबिद हुसैन, पिता लनायत हुसैन, ग्राम आवापुर, थाना पुपरी.
5. आशा मिश्रा, शिक्षिका, मवि बाजपट्टी, पति राकेश मिश्रा, ग्राम रतवारा, थाना बाजपट्टी.
6. जितेंद्र कुमार पटेल, 27 वर्ष, पिता विनोद पटेल, बेलहिया, बाजपट्टी.
सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों की सूची
1. सुरेंद्र कुमार, 30 वर्ष, पिता जगन्नाथ महतो, ग्राम बाजितपुर, थाना डुमरा.
2. रवींद्र प्रसाद, 50 वर्ष, पिता प्रसिद्ध नारायण प्रसाद, बैरगनिया.
3. पवन कुमारी, 19 वर्ष, सिंगरहिया, सोनबरसा.
4. गिरिश कुमारी, 55 वर्ष, नानपुर.
5. प्रमोद सुंदरका, 40 वर्ष, पिता केश्वर सुंदरका, सीतामढ़ी.
6. मधुरेंद्र कुमार, 35 वर्ष, पिता राम पुकार साह बंगाउ, बाजपट्टी.
7. दीप माला, 33 वर्ष, शिक्षिका, नागेश्वर स्थान प्रावि पुपरी, पिता -कन्हैया चौधरी, गौशाला सीतामढ़ी.
8. कामिनी कुमारी, 20 वर्ष, पिता राजेश पांडेय, बाजपट्टी.
9. मो वशी अहमद, 50 वर्ष, पिता मंसूर आलम, मेहसौल सीतामढ़ी.
10. सरोज कुमार, 38 वर्ष, कैशियर इलाहाबाद बैंक, नानपुर.
11. मो हारूण, 20 वर्ष, पिता मो होयाल शेख मेहसौल सीतामढ़ी.
12. नरेंद्र प्रसाद चौधरी, 50 वर्ष, लिपिक, चोरौत अंचल कार्यालय, पिता -धरखन चौधरी दिग्धी, सोनबरसा.
13. आरती कुमारी गुप्ता, 44 वर्ष, पिता संजय प्रसाद गुप्ता, सीतामढ़ी.
14. लीलम देवी, 24 वर्ष, पति संतोष पासवान, पुपरी.
15. राम प्रकाश चौधरी, उम्र 55 वर्ष, पिता राम स्वार्थ चौधरी आदर्शनगर, सीतामढ़ी.
16. श्याम बाबू महतो 35 वर्ष, पिता रामचंद्र महतो, ग्राम मौदह, थाना सहियारा.
17. रणविजय कुमार, 17 वर्ष, पिता जीतन महतो, ग्राम कन्हौली गजपती, थाना परसौनी.
18. सलोनी कुमारी, 50 वर्ष, बीसीएम, बाजपट्टी.
19. कल्पना कुमारी शिक्षिका मवि चिनगी तकिया, बाजपट्टी.
20. कामिनी कुमारी, शिक्षिका, प्रावि चिनगी तकिया बाजपट्टी.
21. रामजी भूषण प्रसाद, डाकपाल, बाजपट्टी.
अन्य करीब आधा दर्जन घायलों का निजी क्लिनिक में इलाज किया जा रहा है.