एक किलो सोना के साथ दो धराये
नेपाल के गौर बम नहर के पास से पुलिस ने किया बरामद बैरगनिया : बैरगनिया से सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर बम नहर के पास छापेमारी कर नेपाल पुलिस ने एक किलो सोना के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारतीय कार नंबर बीआर05सीए-0912 भी जब्त किया है. गिरफ्तार तस्कर […]
नेपाल के गौर बम नहर के पास से पुलिस ने किया बरामद
बैरगनिया : बैरगनिया से सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर बम नहर के पास छापेमारी कर नेपाल पुलिस ने एक किलो सोना के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारतीय कार नंबर बीआर05सीए-0912 भी जब्त किया है.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान गौर नगरपालिका वार्ड 5 निवासी दीनानाथ गुप्ता व वार्ड सात निवासी सरोज राय यादव के रूप में की गयी है. रौतहट एसपी यज्ञ विनोद पोखरेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर काठमांडू से गौर लौट रही उक्त कार की तलाशी में एक किलो सोना बरामद किया गया. जब्त सोना व गिरफ्तार कारोबारी तथा गाड़ी को आवश्यक कार्रवाई के लिये पथलैया स्थित राजस्व अनुसंधान कार्यालय को सौंप दिया गया है.
जब्त सोने की कीमत 46 लाख 40 हजार रुपये आंकी गयी है. बताया जा रहा है कि इन दिनों सीमावर्ती इलाके में भारी पैमाने पर सोने की तस्करी की जा रही है. तस्करों द्वारा नेपाल के काठमांडू से सोने की खेप को गौर लाया जाता है. वहीं सीमा पार करा इसे सीतामढ़ी समेत भारतीय क्षेत्र में भेजा जाता है.