9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरक व उपमुखिया को महिलाओं ने पीटा

ओडीएफ अभियान . खुले में शौच के आरोप में 94 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार सीतामढ़ी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित करा सीतामढ़ी को बिहार का पहला ओडीएफ जिला घोषित कराने के डीएम के संकल्प को सच में साकार करने के लिए अधिकारियों की […]

ओडीएफ अभियान . खुले में शौच के आरोप में 94 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित करा सीतामढ़ी को बिहार का पहला ओडीएफ जिला घोषित कराने के डीएम के संकल्प को सच में साकार करने के लिए अधिकारियों की टीम जहां दिन रात लगी है.
वहीं, लगातार अभियान चला कर खुले में शौच करते लोगों को पकड़ रहीं है. ऑपरेशन ओडीएफ के पांचवे दिन शुक्रवार को जहां प्रशासन की टीम ने अलग-अलग इलाकों से खुले में शौच करते 94 लोगों को हिरासत में लिया. वहीं इनमें 92 को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया. जबकि अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए खुले में शौच करने की जिद व अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बोखड़ा प्रखंड के बुधनगरा गांव में स्थानीय निवासी संजय पासवान व लक्ष्मी पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दोनों के खिलाफ बीडीओ महेश्वर पंडित के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया.
उधर, चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी वार्ड छह में ओडीएफ का पालन कराने पहुंची टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया. चोरौत पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया राजीव पासवान के साथ जहां दुर्व्यवहार किया गया, वहीं प्रेरक किशुन साह की पिटाई कर दी. साथ ही उसके कपड़े फाड़ दिये गये. साथ ही उसकी मोबाइल व डेढ़ हजार रुपये छीन लिए.
बोखड़ा : बोखड़ा प्रखंड में खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान के तहत बुधनगरा गांव से जगरनाथ राय, सतेर गांव से कृष्ण कुमार, गणेशी राय, राम दयाल सहनी व सामर गांव से होरी लाल साह को हिरासत में लिया गया. बाद में सभी को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया, जबकि बुधनगरा गांव में शौच करने से मना करने गये अधिकारी व कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में संजय पासवान व लक्ष्मी पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
चोरौत : चोरौत प्रखंड में जारी अभियान के चलते जहां एक ओर ग्रामीणों में हड़कंप है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व अभियान में बाधा पहुंचा रहे हैं. इस दौरान प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को खुले में शौच करने जाते दर्जनों लोगों को खदेड़ दिया. हालांकि यदुपट्टी वार्ड छह में चोरौत पश्चिमी पंचायत के उपमुखिया राजहव पासवान व प्रेरक किशुन साह पर महिलाओं ने हमला कर दिया.
प्रेरक के कपड़े फाड़ पिटाई की गयी. नगदी व मोबाइल छीन ली गयी. मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र मांझी व पंसस सतीश कुमार ने मोबाइल बरामद कर प्रेरक को सौंपा. हालांकि नगदी का पता नहीं चल सका है. प्रेरक श्री साह के शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान है. सीओ राजेंद्र पाठक ने इसकी पुष्टि की है. वहीं असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की बात कहीं है.
सोनबरसा : बीडीओ कामिनी देवी देवी, पीओ कृपा शंकर झा, पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार, थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी, जीविका सदस्य व पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार के सुबह खुले में शौच कर रहे आठ लोगों को पकड़ा. थानाध्यक्ष फुल देव चौधरी ने प्रति आरोपी तीन-तीन सौ रुपये जुर्माना वसूल सभी को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया. इनमें हनुमान नगर गांव निवासी राम अशिष साह, यूनिस शेख, मढिया निवासी सिकंदर पासवान, मदन महतो, परछहिया के प्रेम कुमार, कचहरीपुर गांव के नथुनी साह व बसतपुर गांव के नागेंद्र शर्मा शामिल है.
सुरसंड : प्रखंड प्रशासन की टीम ने मॉर्निंग फॉलोअप के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से यत्र-तत्र खुले में शौच करते नौ लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये मो नौशाद, मो सरफुल, मो जुबैर राइन, रामनारायण राय, प्रदीप कुमार, लल्लू सिंह, योगेंद्र पासवान, साहेब राय व शिववचन राय को थाने से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. टीम में बीडीओ अजीत कुमार, मनरेगा के पीओ सरफराज अहमद, बीपीआरओ परमानंद साह व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ शामिल थे.
मेजरगंज : बीडीओ सुमन सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और स्वच्छता कर्मियों ने मॉर्निंग फालोअप के तहत अलग-अलग स्थानों से दस लोगों को खुले में शौच करते हिरासत में ले लिया. जिसे मेजरगंज थाना हाजत में रखने के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
इनमें नेपाल के सरलाही जिला अंतर्गत मलंगवा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी मौजे महतो, कन्हाई राय, बृजलाल महतो थाना क्षेत्र के विशंभरपुर ननकार गांव निवासी सुनील कुमार, जग्गा राय, बहेरा गांव के रविंद्र राय और मजकोठवा गांव के महेंद्र साह व सुबाई राम शामिल है. अभियान में बीडीओ के साथ सीओ अमरनाथ चौधरी,पीओ मनरेगा सुमन कुमार, बीएओ मो शाह रजा हुसैन व एएसआई ललन सिंह तथा पुलिस बल के साथ शामिल थे.
डुमरा : डुमरा थाना पुलिस ने पकटोला, मिश्रौलिया व हनुमाननगर गांव के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 19 लोगों को खुले में शौच करने के दौरान पकड़ा.
सुप्पी: डीएम के निर्देश के आलोक में सीओ सह प्रभारी बीडीओ रितेश वर्मा ने अहले सुबह प्रखंड के कोठियाराय, गोपालपुर, मसाही, मोहनी मंडल, व छौरहिया समेत कई गावों में खुले में शौच करने वाले लोगों पर कार्रवाई की.
इस दौरान कोठियाराय निवासी बसावन राय, गोपालपुर निवासी मजीद राय, मसाही निवासी राजनारायण दास, छौरहिया निवासी जितेंद्र कुमार, कोठियाराय निवासी नरसिंह राय व मसाही निवासी रामा बैठा समेत छह लोगों को पकड़ा गया. जिन्हें सुप्पी ओपी में पीआर बांड पर हजार-हजार रुपये जुर्माना वसूल मुक्त किया गया.
पुपरी : पुपरी में चलाये गये अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम ने 21 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिन्हें बाद में थाने से निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. इनमें पुपरी के महेश यादव, शंभु दास, जितेंद्र दास, मो मोजिम, मानिकपुर के मोनीर नदाफ, बिरौली के प्रमोद दास, आवापुर के कपिलेश्वर राय, नरेंद्र दास, सीताराम राय, राजू राय, कमलेश कुमार, राजू कुमार, सिकंदर राय, रामपुर खुर्द के लड्डू कुरैसी, भवानीपुर,परिहार के शौकत मंसरी के अलावा छह महिला भी शामिल है.
बेलसंड : बेलसंड में पांचवें दिन पताही पंचायत से 7 व बेलसंड नगर पंचायत से 2 समेत कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें पताही निवासी भोला शुक्ला, गुदर पासवान, जियालाल भगत, भोरहा निवासी शिवजी ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, राम पुकार राय, भटौलिया निवासी गणेश ठाकुर, बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड 8 निवासी प्रमोद साह व वार्ड 7 निवासी सिकिंदर ठाकुर शामिल है.
महिलाओं में आक्रोश
सोनबरसा में आठ, सुरसंड में नौ, बोखड़ा में सात, मेजरगंज में 10, सुप्पी में छह, डुमरा में 19, पुपरी में 21 व बेलसंड में 9 लोग गिरफ्तार
बोखड़ा में गिरफ्तार सात में से पांच मुक्त, दो को भेजा जेल
अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बीडीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दो को भेजा जेल
चोरौत में प्रेरक के कपड़े फाड़े
पुपरी में छह महिलाएं भी पकड़ायीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें