चुनाव को ले स्कूलों में बिजली सुविधा

सीतामढ़ी/सुप्पीः लोस चुनाव के मद्देनजर वैसे सरकारी स्कूलों में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना है, जहां मतदान केंद्र है. यह सुविधा उसी स्कूल को मिल पायेगा, जहां विशेष खर्च न हो. यानी स्कूल के समीप या उसके आसपास से पोल व तार गुजरा हुआ हो. इस सुविधा के लिए प्राथमिक विद्यालय को 10 हजार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 3:32 AM

सीतामढ़ी/सुप्पीः लोस चुनाव के मद्देनजर वैसे सरकारी स्कूलों में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना है, जहां मतदान केंद्र है. यह सुविधा उसी स्कूल को मिल पायेगा, जहां विशेष खर्च न हो. यानी स्कूल के समीप या उसके आसपास से पोल व तार गुजरा हुआ हो. इस सुविधा के लिए प्राथमिक विद्यालय को 10 हजार व मध्य विद्यालय को 20 हजार रुपये दिया जा रहा है.

यह पैसा पंचायत स्तर से मिलेगा. वरीय अधिकारी के निर्देश पर संबंधित स्कूल के प्रधान शिक्षक बिजली कनेक्शन के लिए सभी बीआरसी कार्यालय में फॉर्म भर कर जमा कर रहे हैं. इस बाबत सुप्पी बीइओ शुभ नारायण सिंह ने बताया कि बिजली का कनेक्शन लगते संबंधित स्कूलों में वायरिंग व बोर्ड लगाने का काम कर लेना है. बताया कि विद्यालय विकास कोष से सोलर लैंप की खरीदारी करनी है.

स्कूल में करेंगे भोजन

मतदान कराने के लिए बूथों पर जाने वाले कर्मियों को भोजन व चाय के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. इसके लिए व्यवस्था की गयी है. यानी कर्मी संबंधित स्कूल में भोजन करेंगे. एमडीएम के रसोईया भोजन बनायेगी. इसके एवज में कर्मियों को भुगतान करना पड़ेगा. बीइओ श्री सिंह ने बताया कि खाना के लिए 40 रुपये एवं नाश्ता व चाय के लिए 20 रुपये भुगतान करना है. व्यवस्था नहीं रखने वाले प्रधान शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. इसमें किसी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version