खुले में शौच करते 16 लिये गये हिरासत में

बोखड़ा/बेलसंड : प्रखंड के विभिन्न गांव में सोमवार की सुबह खुले में शौच करने वाले को गिरफ्तार करने व ग्रामीणों को ओडीएफ के प्रति लोगों जागरूक करने के उद्देश्य से बीडीओ महेश्वर पंडित के नेतृत्व में अधिकारी, कर्मी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की टीम कई गांवों को भ्रमण किया. इस दौरान खुले में शौच करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 3:44 AM

बोखड़ा/बेलसंड : प्रखंड के विभिन्न गांव में सोमवार की सुबह खुले में शौच करने वाले को गिरफ्तार करने व ग्रामीणों को ओडीएफ के प्रति लोगों जागरूक करने के उद्देश्य से बीडीओ महेश्वर पंडित के नेतृत्व में अधिकारी, कर्मी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की टीम कई गांवों को भ्रमण किया.

इस दौरान खुले में शौच करते हुए नौ लोगों को हिरासत में लिया गया. बाद में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि समझा-बुझा कर व पीआर बांड पर सभी को छोड़ दिया गया. इधर, मॉर्निंग फॉलोअप के दौरान सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
बैठक आयोजित: बाजपट्टी . प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी शिक्षकों की बैठक हुई. जिसमें ओडीएफ अभियान की समीक्षा की गयी. साथ ही शिक्षकों को विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अंतर्गत घर- घर जा कर लोगों को शौचालय के उपयोग करने व 10 अगस्त तक शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित करने की अपील का निर्देश दिया. मौके पर बीइओ लक्ष्मी सिंह, बीसी आशुतोष श्रीवास्तव, साधनसेवी मनोज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version