बेलसंड : थाना क्षेत्र के परराही गांव में घर में घुस कर जहां तलवार के प्रहार से सोये अवस्था में जय प्रकाश नामक एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, वहीं परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी.
Advertisement
घर में घुस कर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार
बेलसंड : थाना क्षेत्र के परराही गांव में घर में घुस कर जहां तलवार के प्रहार से सोये अवस्था में जय प्रकाश नामक एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, वहीं परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. साथ हीं घर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. घटना में […]
साथ हीं घर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी जय प्रकाश का इलाज जारी है. वहीं पीड़ित त्रियोधन ठाकुर के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें राहुल कुमार, उसके पिता मुनिंद्र वर्मा, शैलेंद्र प्रसाद, रवि प्रसाद, रतन कुमार, मंजर आलम व दिलशाद को आरोपित किया है.
बेलसंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दरियापुर निवासी दिलशाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया है कि 27 जुलाई की रात राहुल कुमार अपने दो सहयोगियों के साथ त्रियोधन ठाकुर के घर पर पहुंचा. जहां पिस्टल दिखा धमकाते हुए मारपीट की. वहीं हत्या की धमकी देकर चला गया. थोड़ी देर बाद वह अपने पिता समेत अन्य आरोपियों के साथ आरोपी घर पर हमला कर दिया. त्रियोधन की भाभी सविता देवी को घसीटते हुए ले जाने लगा.
वहीं उसकी मां की लाठी से पिटाई करने लगा. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों की जान बचायी. साथ ही पंचायत से मामला सुलझाने की बात कहीं. ग्रामीणों की बात मान सूचक ने थाना को इसकी सूचना नहीं दी. लेकिन 29 जुलाई की रात एक बार फिर अभियुक्तों ने हथियार से लैस होकर घर पर हमला कर दिया. वहीं सोये अवस्था में जयप्रकाश को लाठी व तलवार से मार कर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों के पहुंचने के बाद आरोपी भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement