अमीन समेत 40 पकड़ाये
ओडीएफ अभियान. पुलिस की टीम ने किया िनरीक्षण सीतामढ़ी : जिले में खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान के तहत मंगलवार को अमीन समेत 40 लोग हिरासत में लिए गए. मंगलवार को विभिन्न इलाकों में पुलिस-प्रशासन की टीम ने अभियान चला कर लोगों को पकड़ा. बाद में थानों से जुर्माना की कार्रवाई करते हुए […]
ओडीएफ अभियान. पुलिस की टीम ने किया िनरीक्षण
सीतामढ़ी : जिले में खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान के तहत मंगलवार को अमीन समेत 40 लोग हिरासत में लिए गए. मंगलवार को विभिन्न इलाकों में पुलिस-प्रशासन की टीम ने अभियान चला कर लोगों को पकड़ा. बाद में थानों से जुर्माना की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया. सुरसंड, बैरगनिया, बोखड़ा, चोरौत, बेलसंड, सुप्पी व सोनबरसा में यह कार्रवाई हुई.
सुरसंड : प्रखंड प्रशासन की टीम ने खुले में शौच करते पांच लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए संयोग राय, रंजीत सिंह, किशन राउत, सुशील पासवान व भरत सहनी को चेतावनी देते हुए थाने से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. अभियान में बीडीओ अजीत कुमार, पीओ सरफराज अहमद, सीडीपीओ सरिता कुमारी, बीइओ रामसेवक राम, आवास सहायक व यूनिसेफ के कार्यकर्ता शामिल थे.
बोखड़ा : बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ भाग्य नारायण राय, पीओ प्रभात झा व समन्वयक नेसार अहमद की टीम ने मंगलवार को खुले में शौच करने के आरोप में वाले 15 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें बुधनगरा निवासी अमीन शिवजी भंडारी के अलावा सिंगाचौरी निवासी राम स्वार्थ दास, जय लाल दास, ब्रह्मदेव दास, राम शोभित दास, विनोद दास, अखिलेश दास, दशरथ दास, बुधनगरा निवासी लक्ष्मी साह, पतनुका निवासी लगन राय, हरिदेव साह, भाउर निवासी किशन साह, विक्रम कुमार, उखरा निवासी कबिंद्र सहनी व बगबासा निवासी रघुबीर साह शामिल है.
बैरगनिया : बीडीओ आशुतोष आनंद, सीडीपीओ संगीता कुमारी व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मीरा कुमारी के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम ने खुले में शौच करने वाले सात लोगों को अलग अलग स्थानों से पकड़कर थाने को सौंप दिया. पकड़े गये लोगो मे दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना के बलीगांव के रमण लाल देव,रमेश लाल देव,बैरगनिया थाना के मुसाचक के जितेंद्र पासवान,जगरनाथ राय, मसहा नरोतम के योगेंद्र गिरी,आशोगी के गौरी सिंह,भकुरहर के कुंदन कुमार शामिल है. पकड़े गये लोगो को बाद में छोड़ दिया गया.
बेलसंड : बेलसंड खुले में शौच को लेकर मंगलवार को दो लोगों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दर्जनों लोगों को फटकार लगा भगाया. इनमें हसौर निवासी हरि शंकर राय व रामबाबू राय शामिल है.
चोरौत : प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जहां कर्मियों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, वहीं सभी कर्मियों को पत्र भेज कर कार्य में कोताही बरतने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.
चोरौत :मंगलवार को सीओ राजेंद्र पाठक के नेतृत्व में बीइओ मीरा कुमारी, पीओ मनरेगा एमएस होदा व बीएओ उमेश प्रसाद सिंह की टीम ने भंटाबाड़ी पंचायत के भंटाबाड़ी व बसोत्तरा सहित अन्य गांव व वार्डों का दौरा कर लोगो को बाहर शौच नहीं करने की अपील की.
रून्नीसैदपुर : नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी के तत्वावधान में प्रखंड के मानिकचौक पश्चिमी पंचायत के ठिकहा टोला में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक बनाने हेतु अभियान चलाया गया.