मुखिया ने मांगी पांच लाख की रंगदारी

दुस्साहस. खौफ से संघर्ष यात्रा के संयोजक शशि शेखर गांव से कर चुके हैं पलायन बथनाहा के मझौलिया पंचायत का मामला दहशत में व्यवसायी सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत मझौलिया पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ बबलू झा पर पांच लाख रुपये रंगदारी नही देने पर जान से मार देने का आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 4:50 AM

दुस्साहस. खौफ से संघर्ष यात्रा के संयोजक शशि शेखर गांव से कर चुके हैं पलायन

बथनाहा के मझौलिया पंचायत का मामला
दहशत में व्यवसायी
सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत मझौलिया पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ बबलू झा पर पांच लाख रुपये रंगदारी नही देने पर जान से मार देने का आरोप लगाया गया हैं. यह आरोप स्थानीय आटा व मसाला के थोक व खुदरा व्यवसायी ललन पाठक ने लगाया हैं.
व्यवसायी श्री पाठक ने मुखिया श्री झा पर आरोप लगाते हुए बताया है कि 2 अगस्त को मुखिया ने अपने मोबाइल नंबर-7739225955 से 7903570563 पर कॉल कर 5 लाख रुपया रंगदारी की मांग की. कहा कि आटा व मसाला का व्यवसायी करते हो, रंगदारी नहीं दोगे तो मनोज मुखिया की तरह हत्या कर दूंगा.
रंगदारी देने में असमर्थता व्यक्त करने पर नेपाल चले जाने की चेतावनी दी गयी. यह भी कहा कि पुलिस को सूचना दोगे, लेकिन वह मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हैं. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि अभी तक मुखिया के नंबर की
जांच नहीं हो सकी है. जब प्रभात
खबर ने धमकी देने वाले नंबर पर लगाया तो वह मुखिया का निकला. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि मामले को लेकर पुलिस कितनी गंभीर हैं.
टॉप टेन अपराधियों में शामिल रहा है बबलू
मुखिया बबलू झा जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची मे शामिल रह चुका हैं. उसके आतंक को देख जिला प्रशासन की ओर से सीसीए एक्ट लगाने की अनुशंसा भी हो चुकी हैं. मुखिया पर मझौलिया पंचायत के मुखिया मनोज व पूर्व जिला पार्षद नवल राय की हत्या के अलावा दर्जनों रंगदारी व आर्म्स एक्ट का मोकदमा दर्ज हैं. सीधे तौर पर कहा जाये तो जिले के अलावा बथनाहा थाना क्षेत्र में वह आतंक का पर्याय रह चुका हूं. आज भी लोग उसके खौफ से सहमे रहते हैं. दबी-जुबान से लोग बताते है कि आज भी लोग उसके नाम से लोग थर-थर कांपते हैं. सहज अंदाजा लगाया जा सकता हैं संघर्ष यात्रा के संयोजक सह जिले चर्चित चेहरों में शामिल शशि शेखर, बबलू के खौफ से घर छोड़ कर पलायन कर चुके हैं. वह भी मझौलिया गांव निवासी हैं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
दिलचस्पत यह कि संचालक को गोली मारने व व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अभी तक अंधेरे में तीर मार रही हैं. थानाध्यक्ष का कहना है कि रंगदारी मांगने वाले मामले में अभी तक मोबाइल नंबर की जांच नही की जा सकी हैं. वहीं अभिषेक के साथ लूटपाट के मामले में कोई सुराग हाथ नही लगा हैं.
क्या कहते हैं मुखिया
इस बाबत पूछे जाने पर मुखिया बबलू झा बताते हैं कि ललन पाठक का दोस्त राजीव सिंह हैं. जो डीलर हैं. कालाबाजारी को लेकर राजीव के दो आदमी को पकड़े थे, जिसे ललन ने भगा दिया. इसी बात को लेकर उन्होंने भाग हुए आदमी को सौंपने की धमकी दी थी.
बबलू को लेकर पुलिस भी खामोश
अभी हाल में 1 अगस्त को बथनाहा
थाना क्षेत्र के मझौलिया-योगिबाना
रोड में अपराधियों ने ग्राहक सेवा
केंद्र के संचालक अभिषेक नामक
एक युवक को गोली मार 1.12
लाख रुपये लूट लिये थे. पुलिस
सूत्रों पर भरोसा करें तो उक्त मामले
में मुखिया बबलू के शागिर्द रहे अपराधियों को पुलिस तलाश कर
रही हैं. कुंदन नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने
की चर्चा भी हैं.

Next Article

Exit mobile version