हत्यारों का मिला सुराग किराना दुकानदार हत्याकांड
सीतामढ़ी : शहर से सटे शांतिनगर कॉटन फैक्ट्री के पास एक अगस्त की सरेशाम गोली मार किराना दुकानदार अमृतेश कुमार सिंह उर्फ विपुल सिंह की हुई हत्या मामले में पुलिस हत्यारों का कुछ हद तक सुराग लगाने में सफल रही है. सीसीटीवी फुटेज व मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हत्या […]
सीतामढ़ी : शहर से सटे शांतिनगर कॉटन फैक्ट्री के पास एक अगस्त की सरेशाम गोली मार किराना दुकानदार अमृतेश कुमार सिंह उर्फ विपुल सिंह की हुई हत्या मामले में पुलिस हत्यारों का कुछ हद तक सुराग लगाने में सफल रही है. सीसीटीवी फुटेज व मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हत्या में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर चुकी है. वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रहीं है. हालांकि वारदात के बाद से ही बदमाश फरार चल रहे है. इसी बीच मेहसौल ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम व डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी व पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है.
बताते चलें कि एक अगस्त को शहर से सटे शांतिनगर मुहल्ले के कॉटन फैक्ट्री रोड के पास किराना दुकानदार सोनबरसा थाना के सिंहवाहिनी निवासी ललन सिंह के पुत्र अमृतेश कुमार सिंह उर्फ विपुल सिंह 25 वर्ष की हत्या कर दी गयी.
बदमाशों ने मंगलवार की रात तकरीबन आठ बजे विपुल को दुकान से बाहर बुला कर तीन गोलियां मारी. इनमें एक गोली कीच कर गयी. जबकि दूसरी गोली विपुल के बांये हाथ में लगी. तीसरी गोली विपुल के सिर में नजदीक से मारी गयी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले थे. दो अगस्त को नाराज लोगों ने शांतिनगर चौक जाम कर बवाल काटा था. तीन अगस्त को पुलिस ने सड़क जाम करने के दौरान हंगामे को लेकर रीगा विधायक समेत 60 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.