पूर्वी चंपारण का सीतामढ़ी से सड़क संपर्क भंग

बाढ़ का कहर. बागमती व अधवारा समूह की नदियों में उफान, रोक के बावजूद नावों का हो रहा परिचालन सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/बेलसंड/सुप्पी/बैरगनिया : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में जारी बारिश के चलते इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. इसके चलते इलाके में जहां तटबंधों पर दबाव आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 3:29 AM

बाढ़ का कहर. बागमती व अधवारा समूह की नदियों में उफान, रोक के बावजूद नावों का हो रहा परिचालन

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर/बेलसंड/सुप्पी/बैरगनिया : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में जारी बारिश के चलते इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है.
इसके चलते इलाके में जहां तटबंधों पर दबाव आ गया है, वहीं बाढ़ का संकट भी गहरा गया है. बागमती नदी शुक्रवार को भी विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान के पा रहीं. जबकि अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहा. इधर, बैरगनिया में बागमती नदी के तटबंध पर दबाव के चलते वंशी चाचा सेतु व रिंग बांध पर खतरा मंडराने लगा है. जबकी बागमती नदी के बेंगाही घाट पर नदी का जलस्तर जहा खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है.
उधर, लाल बकेया नदी में उफान के बाद एक बार फिर इलाके का पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क भंग हो गया है. लोग रेलवे पुल के सहारे जान हथेली पर लेकर किसी तरह आवागमन कर रहे है. स्थानीय प्रशासन द्वारा लालबकेया व बागमती नदी के घाटों पर नाव के परिचालन पर रोक लगा दी है. बावजूद इसके जमुआ घाट पर नाव का परिचालन जारी है. इधर, बागमती नदी रून्नीसैदपुर, ढेंग, बेलसंड व सुप्पी में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. सुप्पी के रामपुर कंठ व सोना खान में तटबंध पर दबाव बरकरार है.
सुप्पी के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. रून्नीसैदपुर के तिलक ताजपुर में भी तटबंध पर दबाव बना हुआ है. यहीं हाल बेलसंड स्थित चंदौली बांध का है. जबकी अधवारा समूह की झीम नदी में उफान के चलते परिहार के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
तमाम नदियां खतरे के निशान के पार: डुमरा . नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई बारिश के बाद इलाके की नदियों में जबरदस्त उफान रहा.
ुशुक्रवार को बागमती व अधवारा समूह की नदियां खतरे के निशान को पार कर गयी. जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बागमती का नदी ढेंग रेलवे पुल के पास जलस्तर 70.35 सेमी रिकॉर्ड किया गया. जो खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर है. इसी तरह सोनाखान में 68.74 (खतरे के निशान से 6 सेमी उपर), डुब्बा घाट में 61.60 सेमी (खतरे के निशान से 40 सेमी उपर), चंदौली में 58.85 सेमी (खतरे के निशान से 79 सेमी उपर) कटौझा में 80.20 सेमी (खतरे के निशान से 1.65 सेमी उपर) व अधवारा नदी सुंदरपुर में 80.20 सेमी (खतरे के निशान से 2.10 सेमी उपर) रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा अधवारा नदी का पुपरी में जलस्तर 52.45 सेमी व गोआवारी में 70.45 सेमी रिकॉर्ड किया गया है.इलाके में दो दिनों में हुई अच्छी बारिश : डुमरा . लंबे इंतजार के बाद इलाकों में हुई बारिश ने किसानों की परेशानी कम कर दी है. दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक बारिश पुपरी में हुई है, वहीं सबसे कम बारिश डुमरा में हुई है. आंकड़ों पर गौर करे तो बथनाहा में 38.2 मिमी, बैरगनिया में 20.4, डुमरा में 3.4, मेजरगंज में 13.2, सुप्पी में 18.2, परिहार में 7.6, रून्नीसैदपुर में 5.0, रीगा में 6.0, सोनबरसा में 30.4, बाजपट्टी में 11.8, नानपुर
में 39.6, बोखड़ा में 33.4, पुपरी में 50.4, चोरौत में 23.6, सुरसंड में 10.2, बेलसंड में 13.2 व परसौनी में 11.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है.

Next Article

Exit mobile version