सुरसंड में 57 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

बैरगनिया में एसएसबी ने किया 28 बोतल शराब व बाइक जब्त सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम नगर के नूतन सिनेमा गली में छापेमारी कर शराब के नशे में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ियों में भवदेपुर वार्ड संख्या-19 निवासी मो जहीर उर्फ छोटे, रून्नीसैदपुर थाना के रैन खरका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 6:42 AM

बैरगनिया में एसएसबी ने किया

28 बोतल शराब व बाइक जब्त
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम नगर के नूतन सिनेमा गली में छापेमारी कर शराब के नशे में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ियों में भवदेपुर वार्ड संख्या-19 निवासी मो जहीर उर्फ छोटे, रून्नीसैदपुर थाना के रैन खरका गांव निवासी मो इसलाम, राजोपट्टी वार्ड संख्या-नौ निवासी मो साकिर, कोट बाजार वार्ड संख्या-11 निवासी अमित कुमार, राजोपट्टी वार्ड संख्या-18 निवासी बशीर अहमद, कोट बाजार वार्ड संख्या-16 निवासी विपिन पांडेय, चकमहिला वार्ड संख्या-दो निवासी राम एकबाल पासवान, कोट बाजार वार्ड संख्या-15 निवासी मनोज पासवान एवं कोट बाजार वार्ड संख्या-सात निवासी अजय राउत शामिल है. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि पकड़े गये नशेड़ियों की ब्रेथलाइजर मशीन से जांच की गयी,
जिसमें अल्कोहल का मात्रा पाया गया है. उन्होंने बताया कि संध्या गश्ती पर निकले दारोगा राम चरित्र दास को सूचना मिली थी कि नूतन सिनेमा रोड गली में शराबियों का जमघट लगा है. सूचना पर तत्काल पैंथर मोबाइल व गश्ती टीम के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी की भनक पर कई लोग गिरते पड़ते भाग निकले. छापेमारी टीम में सिपाही अशोक सिंह, कुलेश्वर सिंह, अशफाक खान, पैंथर मोबाइल के कुश कुमार, महेश पंडित, रंजीत कुमार एवं सत्येंद्र कुमार थे.
मेजरगंज. थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान शुक्रवार को थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप से शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान सोनबरसा थाना के सिंहवाहिनी छोटी निवासी संतोष सिंह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, वह स्थानीय थाना के बलुआ में अपने रिश्तेदार के यहां विगत चार वर्षों से रह रहा था.
नेपाल से शराब पीकर लौटने के क्रम में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध शनिवार को स्थानीय थाना में बिहार मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने की है.

Next Article

Exit mobile version