सीतामढ़ी से पटना रेल परिचालन को हरी झंडी

विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा, सीतामढ़ी से पवन एक्सप्रेस का परिचालन भी सप्ताह में दो दिन डुमरा (सीतामढ़ी) : जिले की चिर-प्रतिक्षित मांगों में शामिल सीतामढ़ी से पटना तक का रेल परिचालन अब एक माह के अंदर आरंभ हो जायेगा. दूसरी खुशखबरी यह है कि दरभंगा से खुलने वाली पवन एक्सप्रेस का परिचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 6:44 AM

विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा, सीतामढ़ी से पवन एक्सप्रेस का परिचालन भी सप्ताह में दो दिन

डुमरा (सीतामढ़ी) : जिले की चिर-प्रतिक्षित मांगों में शामिल सीतामढ़ी से पटना तक का रेल परिचालन अब एक माह के अंदर आरंभ हो जायेगा. दूसरी खुशखबरी यह है कि दरभंगा से खुलने वाली पवन एक्सप्रेस का परिचालन भी तीन माह के अंदर सप्ताह में दो दिन सीतामढ़ी-गोरखपुर के रास्ते मुंबई तक होगी.
उक्त बातें तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने शनिवार को अपने डुमरा स्थित अथरी कोठी पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के प्रति आभार प्रकट किया.
कहा कि गत दिन उन्होंने पीएम व रेल मंत्री से मिल कर उक्त दोनों मांगे रखी थी. इसके अलावा सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के बीच रेलखंड की विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया हैं. उन्होंने जिले में लचर विद्युत व्यवस्था के संबंध में प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से बात की हैं. अरेराज में शुरू हो रही पावर स्टेशन के बाद संभवत: 20 अगस्त से सीतामढ़ी को 20 घंटे विद्युत प्रतिदिन उपलब्ध हो जायेगी. इसके लिए सीएम, डिप्टी सीएम व ऊर्जा मंत्री बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं.
श्री ठाकुर ने नयी सरकार को शुभकामना देते हुए कहा कि सूबे में शिक्षा व्यवस्था लचर हो गयी हैं. यही कारण है कि सीएम ने शिक्षा विभाग को अपने पास रखा हैं. अब वे इस चुनौती को स्वीकार करते हुए प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें. विभाग की स्थिति इतनी खराब हो चुकी हैं कि सीएम के अलावा यह किसी दूसरी मंत्री से नहीं संभल सकता हैं. बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण राज्य के करोड़ों बच्चा का भविष्य प्रभावित हो रहा हैं.
मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष रामलक्षण सिंह कुशवाहा, प्रो उमेश चंद्र झा, अरुण कुमार गोप, अभिषेक कुमार मिश्रा, संजय मिश्रा, शैलेश कुमार झा व शिवचंद्र मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version