रंगदारी मामले में मुखिया गिरफ्तार
तैयारी. बबलू के आवेदन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ भी होगी जांच सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत मझौलिया गांव निवासी सह आटा व मसाला के थोक व खुदरा व्यवसायी ललन पाठक के आवेदन के आधार पर पंचायत के मुखिया बबलू झा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. इसके अलावा बबलू […]
तैयारी. बबलू के आवेदन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ भी होगी जांच
सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत मझौलिया गांव निवासी सह आटा व मसाला के थोक व खुदरा व्यवसायी ललन पाठक के आवेदन के आधार पर पंचायत के मुखिया बबलू झा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं.
इसके अलावा बबलू झा के आवेदन के आधार पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमल शुक्ला के खिलाफ भी जांच-पड़ताल आरंभ कर दी हैं. इसकी पुष्टि करते हुए एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि रंगदारी का गंभीर मामला व मुखिया के पृष्ठभूमि को देखते हुए बबलू झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ भी जांच होगी. जांच के बाद हीं रंगदारी व धमकी के मामले का खुलासा होगा.
क्या है मामला
व्यवसायी ललन पाठक ने 2 अगस्त को बथनाहा थाना पर एक आवेदन देकर मझौलिया पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ बबलू झा पर पांच लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने का आरोप लगाया गया था. व्यवसायी श्री पाठक ने मुखिया श्री झा पर आरोप लगाते हुए बताया था कि 2 अगस्त को मुखिया ने अपने मोबाइल नंबर-7739225955 से 7903570563 पर कॉल कर पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग की. कहा कि आटा व मसाला का व्यवसायी करते हो, रंगदारी नहीं दोगे तो मनोज मुखिया की तरह हत्या कर दूंगा.