शिवहर से पकड़ाया हार्डकोर नक्सली उमा शंकर सहनी
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैनात एसएसबी की 27 वीं बटालियन की बी कंपनी के जवानों ने नक्सल विरोध अभियान के तहत शिवहर जिले के तरियानी थाना के पहाड़पुर गांव में छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली उमा शंकर सहनी को उसके घर से गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है. उमाशंकर […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैनात एसएसबी की 27 वीं बटालियन की बी कंपनी के जवानों ने नक्सल विरोध अभियान के तहत शिवहर जिले के तरियानी थाना के पहाड़पुर गांव में छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली उमा शंकर सहनी को उसके घर से गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है. उमाशंकर सहनी मूल रूप से शिवहर जिले के तरियानी थाना के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है.
उस पर सीतामढ़ी, शिवहर व चंपारण समेत कई जिलों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज है. वह कई प्रमुख नक्सली हमलों में भी शामिल रहा है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. लंबे समय बाद वह इलाके में नक्सली गतिविधयों को अंजाम देने के मकसद से अपने घर पहुंचा था. इसकी मिली गुप्त सूचना के बाद एसएसबी 27 वीं बटालियन के बी कंपनी के कमांडेंट हृषिकेष शर्मा के निर्देश पर इंस्पेक्टर चंद्रकेश यादव के नेतृत्व में जवानों ने छापेमारी कर उक्त सफलता हासिल की.