सर्राफा मंडी में दिनदहाड़े फायरिंग
सीतामढ़ी : बेखौफ बदमाशों ने रविवार को शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम व्यापारिक केंद्र सोनापट्टी में दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी. बगैर नंबर की काली रंग की अपाची बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. चलती बाइक से सिनेमायी अंदाज में ओम ज्वेलर्स के सामने फायरिंग कर बदमाश जानकी स्थान […]
सीतामढ़ी : बेखौफ बदमाशों ने रविवार को शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम व्यापारिक केंद्र सोनापट्टी में दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी. बगैर नंबर की काली रंग की अपाची बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
चलती बाइक से सिनेमायी अंदाज में ओम ज्वेलर्स के सामने फायरिंग कर बदमाश जानकी स्थान की ओर फरार हो गये. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व अवर निरीक्षक शत्रुघ्न साह ने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच की. इस दौरान पुलिस ने ओम ज्वेलर्स के संचालक हरि ओम कुमार समेत अन्य सर्राफा व्यवसायियों से पूछताछ की.
इस दौरान ओम ज्वेलर्स समेत विभिन्न सर्राफा दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच भी की गयी. वहीं बदमाशों का पता लगाने के लिए शहर से निकलने वाले तमाम प्रमुख पथों की नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गयी. हालांकि बदमाशों का पता नहीं चल सका. देर शाम तक पुलिस की टीम बदमाशों का पता लगाने में लगी हुई है. बताया गया हैं कि आम दिनों की तरह सोनापट्टी में व्यवसायी व ग्राहक खरीद-बिक्री में लगे थे. इस दौरान तकरीबन 4.40 बजे मेन रोड से सोनापट्टी में घुसे अपाचे बाइक पर सवार दो नकावपोश अधिकारियों ने ओम ज्वेलर्स के सामने फायरिंग कर दी. वहीं बदमाश भाग निकले. गोली की आवाज के बाद इलाका दहल गया.
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की. हालांकि घटनास्थल से पुलिस को खोखा नहीं मिल पाया है. इधर, दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग के बाद जहां व्यवसायियों में दहशत है. वहीं बदमाशों के इस दुस्साहस के बाद पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठ गया है. माना जा रहा हैं कि रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी है.