छह थानों में नये थानाध्यक्ष तैनात
सीतामढ़ी : जिले के छह थानों में नये थानाध्यक्ष की तैनाती की गयी है. पूर्व के थानाध्यक्षों के विरमित होने के बाद रिक्त पड़े पदों पर एसपी हरि प्रसाथ एस ने सोमवार को नये थानाध्यक्षों की तैनाती की है. इसके तहत पटना से आये 1994 बैच के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी अनिल कुमार शर्मा को […]
सीतामढ़ी : जिले के छह थानों में नये थानाध्यक्ष की तैनाती की गयी है. पूर्व के थानाध्यक्षों के विरमित होने के बाद रिक्त पड़े पदों पर एसपी हरि प्रसाथ एस ने सोमवार को नये थानाध्यक्षों की तैनाती की है.
इसके तहत पटना से आये 1994 बैच के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी अनिल कुमार शर्मा को नगर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. श्री शर्मा ने सोमवार को अपने पद पर योगदान दे दिया है. वहीं नगर थाना के अवर निरीक्षक प्रभात रंजन सक्सेना को बथनाहा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
बेलसंड थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान को सोनबरसा व मेजरगंज थाने के अवर निरीक्षक सुमित कुमार को बैरगनिया थाने की कमान दी गयी है. जबकी नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार का तबादला रीगा थानाध्यक्ष के पद पर किया गया है. वहीं पुलिस केंद्र में तैनात नीरज कुमार मिश्रा को महिंदवारा ओपी का प्रभारी बनाया गया है. तत्काल नानपुर व बेलसंड में नये थानाध्यक्ष की तैनाती नहीं हुई है.