शिक्षक से मांगी दो लाख की रंगदारी
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के बराही मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक विजेंद्र कुमार से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. वहीं रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी है. हैरत की बात यह कि बदमाशों ने खुद स्कूल पहुंच एचएम शिक्षक से मांगी दो लाख की रंगदारी की कनपट्टी में […]
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के बराही मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक विजेंद्र कुमार से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. वहीं रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी है. हैरत की बात यह कि बदमाशों ने खुद स्कूल पहुंच एचएम
शिक्षक से मांगी दो लाख की रंगदारी
की कनपट्टी में पिस्टल सटा कर रंगदारी की रकम मांगी है. घटना के बाद एचएम विजेंद्र कुमार दहशत में हैं. शिक्षक द्वारा मंगलवार को बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बराही गांव निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ मोहन सिंह, राजीव सिंह व शैलेंद्र सिंह को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में शिक्षक ने बताया है कि जितेंद्र सिंह देसी कट्टा लेकर आरोपितों के साथ विद्यालय परिसर में पहुंचा. वहीं उनकी कनपट्टी में देसी कट्टा सटा कर कहा कि विद्यालय के भवन निर्माण,
एमडीएम, पोषक राशि व छात्रवृत्ति राशि आदि में मोटी रकम जमा कर रखे हो. उसमें से दो लाख रुपये दो नहीं, तो जान से हाथ धोने के लिये तैयार रहो. जब शिक्षक ने इससे इनकार किया, तो उन्हें धक्का मार जमीन पर गिरा दिया. वहीं शिक्षक की जेब से 15 हजार रुपये के अलावा विद्यालय के सभी अभिलेख उठा कर बदमाश चलते बने. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.