खुले में शौच पर बदला जुर्माने का नियम
सीतामढ़ी : जिले में खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान के तहत मंगलवार को भी नौ लोग पकड़े गये. जिनसे जुर्माना वसूल पीआर बांड पर मुक्त किया गया. वहीं सोनबरसा में प्रशासन ने जुर्माने का नियम बदल दिया है. इसके तहत खुले में शौच करते पकड़े जाने पर आरोपी को शौचालय का सीट खरीदवाया […]
सीतामढ़ी : जिले में खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान के तहत मंगलवार को भी नौ लोग पकड़े गये. जिनसे जुर्माना वसूल पीआर बांड पर मुक्त किया गया. वहीं सोनबरसा में प्रशासन ने जुर्माने का नियम बदल दिया है. इसके तहत खुले में शौच करते पकड़े जाने पर आरोपी को शौचालय का सीट खरीदवाया जा रहा है.
सोनबरसा : खुले में शौच के आरोप में पकड़े गये लोगों से अब तक जुर्माना वसूल मुक्त करती थी. लेकिन अब प्रशासन ने आरोपियों को दंडित करने का अनोखा तरीका अपना लिया है. अब खुले में शौच करते पकड़े जाने पर लोगों को जुर्माना के तौर पर शौचालय का सीट खरीद कर लाना होता है. इसके बाद शौचालय बनाने की शपथ दिला कर उन्हें छोड़ा जा रहा है. बुधवार की सुबह बीडीओ कामिनी देवी, स्वास्थ प्रबंधक सर्वानंद पांडे, ब्लॉक को-आर्डिनेटर श्याम कुमार व अन्य पदाधिकारी तथा कर्मियों की टीम ने प्रखंड के दोस्तिया, कन्हौली, रामनगर, चिलरा, चिलरी व लालबंदी में खुले में शौच करने वालों के खिलाफ चलाये गये अभियान में 6 लोगों को पकड़ा. बाद में सभी से शौचालय की सीट खरीदवा कर छोड़ा गया.
सुरसंड. मॉर्निंग फॉलोअप के दौरान बुधवार को प्रखंड प्रशासन की टीम ने खुले में शौच करते तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़े गए विनोद ठाकुर, सतीश कुमार व मिश्री मुखिया को चेतावनी देते हुए पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. अभियान में बीडीओ अजीत कुमार, मनरेगा पीओ सरफराज अहमद, सीडीपीओ सरिता कुमारी, बीइओ रामसेवक राम, आवास सहायक व यूनिसेफ के कार्यकर्ता शामिल थे.