अनाज घोटाला. तीन िदनों तक चला हाइप्रोफाइल ड्रामा
Advertisement
अनाज की कालाबाजारी का मामला ”मैनेज”
अनाज घोटाला. तीन िदनों तक चला हाइप्रोफाइल ड्रामा सीतामढ़ी/परिहार : सीतामढ़ी से परिहार के लिए जा रहे ट्रक से बथनाहा में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का सामने आया मामला आखिरकार तीन दिन बाद मैनेज हो गया. परिहार स्थित एसएफसी गोदाम में लगे ट्रक नंबर जेएच 2 एम-9884 की जांच के बाद परिहार एजीएम राजेश कुमार […]
सीतामढ़ी/परिहार : सीतामढ़ी से परिहार के लिए जा रहे ट्रक से बथनाहा में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का सामने आया मामला आखिरकार तीन दिन बाद मैनेज हो गया. परिहार स्थित एसएफसी गोदाम में लगे ट्रक नंबर जेएच 2 एम-9884 की जांच के बाद परिहार एजीएम राजेश कुमार व कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह ने चालान के अनुसार ट्रक पर 600 बोरा बैग पाये जाने की पुष्टि करते हुए संवेदक व चालक को जहां क्लीन चीट दे दी है.
वहीं गिरफ्तार टेंपो नंबर बीआर 30पी-8165 के चालक नंद किशोर पासवान को मुक्त कर दिया है. हैरत की बात यह कि टेंपो चालक द्वारा ट्रक चालक व संवेदक की पहचान करने के बावजूद मामले को दबा दिया गया है. सवाल यह उठता है कि टेंपो पर लदा अनाज कहां से आया.
बताते चले की सोमवार को शहर स्थित गोदाम से परिहार गोदाम के लिए दो ट्रक अनाज चला था.
इसमें ट्रक नंबर जेएच 2 एम-9884 के चालक ने बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे सड़क में ट्रक से अनाज उतार दिया. स्थानीय लोगों ने 20 बोरा अनाज बेचने की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. साथ ही उस टेंपो का नंबर भी बताया, जिसमें अनाज ले जाया जा रहा था.
इसके बाद एक्शन में आयी बथनाहा पुलिस ने पीछा कर अनाज लदे टेंपो को जब्त कर लिया था. वहीं टेंपो चालक नंद किशोर पासवान को हिरासत में ले लिया था. हालांकि टेंपो की स्कॉर्टिंग कर रहे बाइक सवार अनाज माफिया भाग निकले थे. इधर, उक्त ट्रक परिहार स्थित गोदाम पहुंची थी. अधिकारियों के आदेश पर परिहार बीडीओ सह एमओ निरंजन कुमार ने ट्रक का मुआयना किया था.
बीडीओ ने बताया था की एजीएम के आने के बाद चालान से ट्रक पर लदे बोरे का मिलान किया जायेगा. लेकिन मंगलवार को एजीएम के पहुंचने के बाद भी बोरों का मिलान नहीं हो पाया. पूरे दिन मामले को दबाने की पहल जारी रहीं. वहीं बुधवार को एजीएम व कृषि समन्वयक ने ट्रक पर 600 बोरा अनाज पाये जाने की पुष्टि कर मामले को मैनेज कर दिया है.
एजीएम व कृषि समन्वयक ने ट्रक पर 600 बोरा अनाज होने की पुष्टि कर टेंपो चालक को किया मुक्त
टेंपो चालक द्वारा ट्रक चालक व संवेदक की पहचान के बाद भी मामला रफा-दफा
सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर बथनाहा पुलिस ने छह बोरा अनाज लदे टेंपो के साथ किया था चालक को गिरफ्तार
चालक ने छह बोरा अनाज ट्रक चालक द्वारा टेंपो पर लादे जाने की स्वीकारी थी बात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement