सीतामढ़ी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमारपरजमकरनिशाना साधा है. तेजस्वी यादव नेबिहारमें महागठबंधन तोड़नेऔर भाजपा के साथ मिलकर दोबारासेबिहार में नयी सरकार के गठन केनीतीश कुमार के फैसलेकोजनादेशकाअपमानबतातेहुए उनपर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने पुराने वक्त की याद दिलाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बिहार का एक प्रमुख नेता बताया.
इससे पहले बुधवार को पूर्वीचंपारण के मोतिहारी मेंतेजस्वी यादव ने कहाथा कि महात्मा गांधी की विचारधारा का अपमान किया है. गांधी के हत्यारों से नीतीश कुमार मिल जायेंगे और आरएसएस व बीजेपी के सामने घुटना टेक देंगे, यह किसी को पता नहीं था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन एक भूल थी. उसे सुधारने के लिए हम गांधी के पास आये हैं. उन्होंने बुधवार को मोतिहारी के गांधी मैदान स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना देकर अपनी जनादेश अपमान यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने शांति, एकता व भाईचारा का माहौल बनाये रखने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पश्चिम चंपारण के माधोपुर में आयोजित सभा में कहाथा कि जिस भाजपा व आरएसएस से एक 28 साल का नौजवान नहीं डरा, उसके सामने एक परिपक्व नेता ने घुटने टेंक दिये. भाजपा पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा के जिन लोगों ने नीतीश के डीएन पर सवाल उठाया था. क्या वह डीएनए अब उन्हें ठीक लगने लगा.