लखनदेई का जलस्तर बढ़ा, मेजरगंज में बाढ़

सीतामढ़ी : जिले में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के कारण इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बागमती नदी कटौझा, सोनाखान व ढेंग समेत कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 4:48 AM

सीतामढ़ी : जिले में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के कारण इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बागमती नदी कटौझा, सोनाखान व ढेंग समेत कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में वृद्धि जारी है. परिहार में अधवारा समूह की झीम नदी का पानी कई गांवों के निचले इलाकों में घुस गया है. वहीं मेजरगंज में लखनदेई व मनुषमारा

लखनदेई का जलस्तर
नदी का पानी मजकोठवा, बहेरा, मलिनिया, विशनपुर, माधोपुर, कुंवारी मदन, मुरहा घाट, कैलाशपुर, विशंभरपुर, ननकार, सिजुआ, पचहरबा व हरपुर कला समेत दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है, जिससे लाखों की फसल बरबाद होने के कगार पर पहुंच गयी है.

Next Article

Exit mobile version