लगातार हो रहे बारिश से नदियां उफनायीं, लोगों में दहशत
सीतामढ़ी में बारिश के बाद बाढ़ का कहर एक की मौत, सैकड़ों गांव जलमग्न सीतामढ़ी : जिले में जारी बारिश के बीच अब बाढ़ का कहर तेज हो गया है. बागमती, अधवारा, लाल बकेया, झीम, रातो, मरहा व हरदी समेत तमाम नदियों में उफान के बाद इलाके में बाढ़ आ गयी है. सभी नदियां खतरे […]
सीतामढ़ी में बारिश के बाद बाढ़ का कहर एक की मौत, सैकड़ों गांव जलमग्न
सीतामढ़ी : जिले में जारी बारिश के बीच अब बाढ़ का कहर तेज हो गया है. बागमती, अधवारा, लाल बकेया, झीम, रातो, मरहा व हरदी समेत तमाम नदियों में उफान के बाद इलाके में बाढ़ आ गयी है. सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल स्तर में लगातार वृद्धि भी जारी है.
बाढ़ के चलते हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. वहीं हजारों हेक्टेयर खेत में लगी फसल दह गयी है. दर्जनों घर भी ध्वस्त हो गये हैं. बाढ़ के पानी में डूब कर मेजरगंज प्रखंड के मजकोठवा में महेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार सिंह की मौत हो गयी है. वहीं मेजरगंज, सोनबरसा, परिहार व सुरसंड के सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग बाढ़ से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
सीतामढ़ी में बारिश
बाढ़ के पानी में हजारों हेक्टेयर फसल डूब कर बर्बाद हो गयी है. सर्वाधिक तबाही मेजरगंज में है. मेजरगंज में मनुषमारा, बागमती व लखनदेई तीनों उफान पर हैं. उनका पानी मजकोठवा व मेजरगंज के अलावा मजकोठवा, बहेरा, मलिनिया, बिशनपुर, माधोपुर, बराही, डुमरी खुर्द, बथनिया टोल, कुंवारी मदन, मुरहा घाट, कैलाशपुर, विशंभरपुर, ननकार, सिजुआ, पचहरबा व हरपुर कला समेत दर्जनों गांवों में घुस गया है. मेजरगंज प्रखंड कार्यालय व बीडीओ आवास में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं मजकोठवा गांव स्थित मेजरगंज-नेपाल पथ में मनुषमारा नदी के पानी का तेज बहाव जारी है. उधर, रातो नदी में आये उफान के बाद सुरसंड प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग उंचे स्थान पर पलायन करने को मजबूर हैं. अधवारा समूह की नदियों में आये उफान के बाद परिहार प्रखंड के एकडंडी, मैसहा, रामनैका, जगदर, अमुआ, अधगाई, इंदरवा, सीसवा, डेम्हूआ व परिहार सहित दर्जनों गांवों में पानी प्रवेश कर गया है. परिहार-इंदरवा पथ पर जहां पानी का तेज बहाव जारी है, वहीं मैसहा-जगदर पथ में बाढ़ के पानी के चलते आवागमन ठप हो गया है. सोनबरसा प्रखंड में झीम नदी में आयी बाढ़ के बाद दर्जनों गांव जलमग्न हो गये हैं. दर्जनों गरीबों की झोपड़ियां बह गयी हैं. सुप्पी में सोनाखान व रामपुर कंठ में बागमती नदी के बांध पर दबाब बना हुआ है. बेलसंड व रून्नीसैदपुर में भी बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बैरगनिया में बागमती व लाल बकेया नदी में जबरदस्त उफान आ गया है. बैरगनिया से पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क भंग हो गया है. वहीं नो मेंस लैंड के पास बागमती नदी बांध में कटाव जारी है.