सीतामढी :बिहारके सीतामढ़ी जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जारी कहर के बीच जहां पुरा इलाका जलमग्न हो गया है. स्थिति की भयावहता को देखते हुए पूरे जिले को भारतीय सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के हवाले कर दिया गया है. जो लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. जिले का मुजफ्फरपुर जिले से छोड़ अन्य जिलों से ट्रेन व सड़क संपर्क भंग हो गया है. वहीं अधिकांश प्रखंडों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट चुका है. बाढ़ का पानी सीतामढ़ी शहर व जिला मुख्यालय डुमरा के इलाकों में प्रवेश कर गया है.
सीतामढ़ी शहर स्थित लखनदेई नदी के बांध पर पानी का जबरदस्त दबाव बना हुआ है. शहर के अधिकांश मुहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इधर, बाढ़ के कहर के चलते विद्युत व संचार सेवाएं ठप होती जा रहीं है.वहीं, पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ के पानी में 21 लोग बह गये है. इनमें 13 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं 7 लोगों के शव की तलाश जारी है. इसके अलावा सीतामढी शहर व सुप्पी में एक-एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. पुपरी में 7, रीगा में 4, डुमरा में 2. सीतामढी शहर में 3, चोरौत, परसौनी व सुरसंड में एक-एक लोग बाढ़ के पानी में बह गये है.
इसके पूर्व बैरगनिया में 5, बाजपट्टी में 1, बथनाहा में 1, मेजरगंज में 2 व नानपुर में एक समेत कुल दस लोग पानी में बह गये थे. चार दिनों के भीतर अब तक बाढ में कुल 31 लोग बह गये हैं. हालांकि डीएम राजीव रौशन ने मंगलवार की शाम तक बाढ़ से कुल 11 लोगों मौत की हीं पुष्टि की हैं. वहीं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया हैं कि बाढ़ से हुई मौतों का प्रशासन के पास मंगलवार तक का ही आंकड़ा है.
ये भी पढ़ें… बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में उतारे गये सेना के 400 अतिरिक्त जवान, मिलेगी राहत