सूखा व ड्राइ फूड राहत पैकेट का वितरण शीघ्र

डुमरा : आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच शीघ्र ही फूड पैकेट व ड्राई राशन का वितरण किया जाएगा. विभागीय निर्देशानुसार सूखा राहत में 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 500 ग्राम नमक व हल्दी का पैकेट शामिल किया गया है. जबकि, ड्राई राशन में ढ़ाई किलो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:03 AM

डुमरा : आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच शीघ्र ही फूड पैकेट व ड्राई राशन का वितरण किया जाएगा. विभागीय निर्देशानुसार सूखा राहत में 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 500 ग्राम नमक व हल्दी का पैकेट शामिल किया गया है. जबकि, ड्राई राशन में ढ़ाई किलो चूड़ा, आधा किलो चीनी,

1 किलो चना व 1 हैलोजन टैबलेट शामिल है. वितरण कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक प्रपत्र भी जारी किया गया है, जिसमें राशन प्राप्त करने वाले परिवारों के मुखिया का नाम, सदस्यों की संख्या, बैंक खाता का विवरणी, स्थायी पता व एसइसीसी, बीपीएल, एपीएल या जॉब कार्ड की संख्या की जानकारी देना अनिवार्य है. बता दें कि इसको लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर बीडीओ, सीओ व सभी नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version