नये इलाकों में फैला बाढ़ का पानी
बाढ़ का कहर. सीतामढ़ी, डुमरा, रून्नीसैदपुर, बोखड़ा, पुपरी व बाजपट्टी में स्थिति गंभीर सीतामढ़ी : जिले में सैलाब के जारी सितम के बीच आम आदमी की परेशानी बढ़ गयी है. सीतामढ़ी शहर व डुमरा में लखनदेई नदी का पानी नये इलाके में फैल रहा है. जबकि रून्नीसैदपुर में बागमती नदी के अलावा लखनदेई नदी का […]
बाढ़ का कहर. सीतामढ़ी, डुमरा, रून्नीसैदपुर, बोखड़ा, पुपरी व बाजपट्टी में स्थिति गंभीर
सीतामढ़ी : जिले में सैलाब के जारी सितम के बीच आम आदमी की परेशानी बढ़ गयी है. सीतामढ़ी शहर व डुमरा में लखनदेई नदी का पानी नये इलाके में फैल रहा है. जबकि रून्नीसैदपुर में बागमती नदी के अलावा लखनदेई नदी का पानी नये इलाकों में घुस कर प्रवेश कर रहा है.
बाजपट्टी व पुपरी में स्थिति गंभीर बनी हुई है. रीगा में बाढ़ के पानी का निकास नहीं होने के चलते पानी ने लोगों के घरों में डेरा जमा लिया है. बेलसंड में लगातार पानी कम हो रहा है. बैरगनिया, सुप्पी, चोरौत, सोनबरसा, बथनाहा, सुरसंड व परिहार में बाढ़ का पानी कम हो गया है. हालांकि बाढ़ का पानी कम होने के बावजूद परेशानी बरकरार है. अधिकांश इलाकों में सड़क के ध्वस्त रहने के आवागमन बाधित है. बेलसंड में बाढ़ के बाद डायरिया का कहर तेज हो गया है.
रून्नीसैदपुर के नये इलाकों में फैला बाढ़ का पानी: रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर व खड़का तथा बेलसंड में बागमती नदी के तटबंध में जारी कटाव के मरम्मत का काम जारी है. वहीं रून्नीसैदपुर प्रखंड के प्रेमनगर, धनुषी, मानिकचौक उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी पंचायत, बहिलवारा उर्फ गाढ़ा, थुम्मा, मोरसंड, बेलाही नीलकंठ, महिसार, देवना बुजुर्ग, गंगवारा बुजुर्ग व टिकौली पंचायतों में लखनदेई नदी का पानी घुस गया है. बेलाही नीलकंठ वार्ड दो, बैठा टोला व धोबी टोला चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है. अब तक पीड़ितों को देखने तक कोई नहीं पहुंचा है.
डीएम ने किया दौरा: रून्नीसैदपुर . डीएम राजीव रौशन ने एनडीआरएफ टीम के साथ बाढ़ प्रभावित मनुषी, मन टोला, खोपी, भाले, प्रेमनगर व गाढ़ा समेत कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने बाढ़ पीड़ितों के दर्द को करीब से जाना. साथ ही पीड़ितों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही धनुषी में यूनिसेफ के सौजन्य से पीड़ितों के बीच बाल्टी व मग का वितरण किया.
इस दौरान डीएम के साथ लोक अभियोजक अरूण कुमार सिंह, रालोसपा नेता पंकज कुमार मिश्रा, मुखिया प्रमोद आनंद, अशोक साह व पूर्व मुखिया महादेव दास आदि मौजूद थे.
माकपाइयों का अनशन समाप्त: रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष माकपाइयों का जारी अनशन शनिवार की शाम समाप्त हो गया. एसडीओ सदर से वार्ता के बाद माकपा कार्यकर्ताओं का भूख हड़ताल समाप्त कर दिया. एसडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जूस पिला अनशन समाप्त कराया.
डुमरा व शहर में बाढ़ का संकट बरकरार: सीतामढ़ी . सीतामढ़ी शहर व डुमरा प्रखंड में बाढ़ का संकट बरकरार है. डुमरा प्रखंड के सीमरा, मुरादपुर गाछी टोला, हरिछपरा, रूपौली, बाजितपुर, भौप्रसाद, तलखापुर, माधोपुर रौशन, आजमगढ़ व बलुआ समेत दर्जनों गांव में के दर्जनों घरों में लखनदेई नदी का पानी घुस गया है. हालांकि जलस्तर में कमी आ रहीं है. उधर, शहर के रीगा रोड, वार्ड एक, पुरूषोत्तमनगर, भवदेपुर, वार्ड 20, 21 व 22 तथा रेलवे काॅलोनी में बाढ़ का असर बरकरार है. जीआरपी व रेल कर्मियों के आवास में भी पानी घुस गया है.
मेजरगंज, परिहार, सोनबरसा, बथनाहा, सुप्पी व बैरगनिया में स्थिति सामान्य
विधायक ने लिया जायजा: रून्नीसैदपुर . विधायक मंगीता देवी व राजद के राज्य परिषद सदस्य भारत भूषण उर्फ गुड्डु यादव ने प्रखंड के गाढ़ा, धनुषी, प्रेमनगर व मानिकचौक समेत विभिन्न बाढ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. वहीं राहत वितरण कार्य पर असंतोष व्यक्त किया. जबकि विधान पार्षद दिलीप राय ने गंगवारा बुजुर्ग, देवनाबुजुर्ग, बगाही रामनगर व रून्नीसैदपुर उत्तरी समेत कई पंचायतों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद कहा कि समूचे रून्नीसैदपुर प्रखण्ड बाढ की चपेट में है. पूर्व विधायक गुड्डी देवी व राजेश चौधरी ने भी बाढ़ ग्रस्त भादा टोला,रामपुर, महिमापुर, गरगट्टा व अथरी पंचायतों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली. रालोसपा (अरुण कुमार गुट) के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रवीण कुमार शा व मनीष कुमार समेत अन्य पार्टी नेताओं के साथ प्रखंड के मानपुर रत्नावली, रायपुर, तिलकताजपुर व हरदिया समेत अन्य गांवों का दौरा किया. जननायक कर्पूरी विचार केंद्र के प्रखंड अध्यक्ष राम स्वार्थ यादव ने प्रखंड के थुम्मा, प्रेमनगर व धनुषी समेत कई पंचायतों का दौरा किया.