नीचे बाढ़ का जमा पानी, ऊपर से बारिश, बीच में फंसी जिंदगानी

परेशानी. मंझधार में फंसी है रून्नीसैदपुर के हजारों लोगों की जिंदगी सीतामढ़ी : यूं तो पूरे जिले में सैलाब का सितम जारी है. कहीं तबाही ज्यादा है तो कहीं कम. कहीं लोग बांध पर पनाह लिए हुए है तो कहीं हाइवे पर आश्रय. कहीं रेलवे ट्रैक तो कहीं प्रशासनिक राहत शिविर में. बाढ़ का असर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 4:47 AM

परेशानी. मंझधार में फंसी है रून्नीसैदपुर के हजारों लोगों की जिंदगी

सीतामढ़ी : यूं तो पूरे जिले में सैलाब का सितम जारी है. कहीं तबाही ज्यादा है तो कहीं कम. कहीं लोग बांध पर पनाह लिए हुए है तो कहीं हाइवे पर आश्रय.
कहीं रेलवे ट्रैक तो कहीं प्रशासनिक राहत शिविर में. बाढ़ का असर कम होने के बावजूद तबाही बरकरार है. गांव-गांव व शहर-शहर बाढ़ के पानी में डूबे हुए है. गांवों में लोगों के घरों में पानी ने स्थायी जगह बना लिया है. खेतों में लगी फसलें बह गयी है. सड़कें टूटी व पुल ध्वस्त हो गये है.
बिजली व संचार सेवा का बुरा हाल है. लेकिन तबाही का सबसे ज्यादा असर व सबसे ज्यादा खौफनाक तस्वीर रून्नीसैदपुर में दिख रहीं है. यहां अधिकांश लोग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के किनारे प्लास्टिक व कपड़ा टांग वक्त गुजार रहे है. वहीं अधिकांश गांव पानी में डूबा है. लोग हाइवे व पुल से गांव को देख पानी के निकलने का इंतजार कर रहे है. इसी बीच सोमवार की सुबह इस इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी.
एक तो हाइवे के नीचे से पानी का बहाव जारी है, उपर से सोमवार की सुबह हुई बारिश पीड़ितों का जख्म कुरेद गयी. आफत की इस बारिश में लोग भींगते रहे. वहीं बारिश के चलते लोगों का अनाज व मवेशी का चारा भी भींग गया. बारिश के बाद लोग बेबसी के बीच इश्वर को कोसते नजर आये. बहरहाल, रून्नीसैदपुर में नीचे बाढ़ का पानी है, बीच-बीच में आसमान से आफत की बारिश हो रहीं है. इन सबके बीच विस्थापितों की जिंदगी मंझधार में फंस कर रह गयी है.

Next Article

Exit mobile version