सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद बिलखते परिजन.

चिल्लाती रही पीड़िता, नहीं आये डॉक्टर व नर्स सीतामढ़ी : सीतामढ़ी सदर अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. महिला चिकित्सक व नर्स की लापरवाही के चलते एक नव विवाहिता मां बनने के साथ हीं मौत का शिकार बन गयी है. सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में बच्ची को जन्म देने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 4:03 AM

चिल्लाती रही पीड़िता, नहीं आये डॉक्टर व नर्स

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी सदर अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. महिला चिकित्सक व नर्स की लापरवाही के चलते एक नव विवाहिता मां बनने के साथ हीं मौत का शिकार बन गयी है. सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में बच्ची को जन्म देने के बाद सुरसंड थाना के कुम्मा निवासी अमित कुमार की पत्नी खुशी कुमारी की हालत बिगड़ गयी. परिजन चिकित्सक व नर्स की तलाश करते रहे. लेकिन दोनों गायब हो गयी. इधर, अत्यधिक रक्तस्त्राव की वजह से खुशी कुमारी की मौत हो गयी. हालांकि नवजात बच गयी. चिकित्सक व नर्स की लापरवाही के चलते खुशी देवी की हुई मौत ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है.
सबसे बड़ा सवाल उस नवजात को लेकर है, जिसके जन्म के चंद घंटे बाद ही उसके सिर से मां का साया हट गया है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब चिकित्सक व कर्मी की लापरवाही से किसी मरीज की जान गयी है. हर माह चिकित्सक, नर्स व कर्मियों की लापरवाही का मामला सदर अस्पताल में आता है. हालांकि इस बार सीएस ने चिकित्सक की लापरवाही को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. सीएस ने तत्काल डॉ दीपा सिंह को सेवा से बर्खास्त कर उसकी संविदा रद्द करते हुए विभाग को सूचना भेज दी है. जबकि नर्स विनिता कुमारी को निलंबित करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है. इधर, सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. नाराज परिजन चिकित्सक व नर्स की तलाश करते रहे. हालांकि दोनों फरार पायी गयी.

Next Article

Exit mobile version