ग्रामीणों ने बनायी चचरी पुल, किया आवागमन चालू
सीतामढ़ी : जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की कहर से लोग उबर नहीं पा रहे है. बाढ़ का पानी सड़क से उतर गया हैं, लेकिन गांव व खेत में चोरो ओर पानी हीं पानी दिख रहा है. डुमरा प्रखंड के रूपौली गांव में बुधवार को बाढ़ के दौरान टूटी सड़क निर्माण में ग्रामीण राम विनय […]
सीतामढ़ी : जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की कहर से लोग उबर नहीं पा रहे है. बाढ़ का पानी सड़क से उतर गया हैं, लेकिन गांव व खेत में चोरो ओर पानी हीं पानी दिख रहा है. डुमरा प्रखंड के रूपौली गांव में बुधवार को बाढ़ के दौरान टूटी सड़क निर्माण में ग्रामीण राम विनय राय, रामचंद्र सिंह, राज कुमार ठाकुर, अरविंद राय, शिव ध्यान राय,
अमित कुमार, जोगीदर राय, विश्वनाथ सिंह, संजीव कुमार व भिखारी दास जुटे थे. पूछने बताया कि बाढ़ ने तो एक ओर सड़क तोड़ प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग कर दिया है वहीं दूसरी ओर खेत में लगी फसल व घर में रखे अन्न को भी बहा ले गया है. बाढ़ पीड़ित परिवार जैसे-तैसे तंबू तान कर गुजर-बसर कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक किसी अधिकारियों द्वारा हम बाढ़ पीड़ितों का हाल भी नहीं लिया गया है.
खेती में बर्बाद धान की फसल को देख कलेजा फट रहा है. ऐसी प्राकृतिक आपदा के समय में अब तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राहत सामग्री भी नहीं उपलब्ध कराया गया है. सड़क से बाढ़ का पानी तो उतर गया है. बावजूद गांव के दर्जनों घर में दो से तीन फुट पानी घुसा है. अब दिन को निकली कड़ाके की धूप में किचड़युक्त पानी सड़कर दुर्गंध फैला रही है. इससे लोगों में डायरिया जैसी बीमारियों होने की आशंका बढ़ गयी है.
पूरे प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित करने का प्रस्ताव पारित: रून्नीसैदपुर . प्रखंड अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख पुनम देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रून्नीसैदपुर प्रखंड के सभी 33 पंचायतों को बाढ प्रभावित घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक शुरू होते ही सांसद प्रतिनिधि युगल किशोर गुप्ता, रून्नीसैदपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष शशिरंजन, कोआही भाजपा मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, लोजपा अध्यक्ष शंकर पासवान, रालोसपा(अरूण गुट) के अध्यक्ष दिलीप कुमार व रालोसपा नेता कंतलाल कुशवाहा ने बैठक की सूचना नहीं दिये जाने की बात कहते हुए बैठक का बहिष्कार किया. राजद अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू ने बाढ से क्षतिग्रस्त सड़कों को चिन्हित करते हुए आवागमन हेतु नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति कराने की मांग की. मौके पर सीओ राणा कुलवीर बहादुर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया जितेंद्र पटेल, राजद अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू, मुखिया प्रमोद आनंद, सजी अहमद उर्फ सरफे जी, ईरा देवी, अशोक साह, भिखारी साह, सुबोध कापड़ व प्रदीप सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे. आश्चर्यजनक बात यह है कि बैठक में सीओ के अलावा अन्य कोई अधिकारी उपस्थित नहीं थे.
उधर, पताही पंचायत के मुखिया शंभु साह ने बताया की उनके पंचायत में पीड़ितों के बीच आधा किलो चुरा व 200 ग्राम चीनी हीं दिया जा सका है. जबकि अन्य पंचायतों मे राहत सामग्री का किट दिया जा रहा है, जो भेदभाव को दर्शाता है.