बैरगनिया का 11 वें दिन भी सड़क व रेल संपर्क भंग

परेशानी. अब तक पुल का निर्माण नहीं हुआ शुरू बैरगनिया : प्रखंड का सड़क व रेल संपर्क लगातार 11 वें दिन भी भंग रहा. 13 अगस्त को आयी प्रलयंकारी बाढ़ के कारण बैरगनिया का रेल व सड़क संपर्क ठप है. रेल पुल व रेलमार्ग बाढ़ की विभीषिका में ध्वस्त हो जाने के कारण बैरगनिया का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 5:00 AM

परेशानी. अब तक पुल का निर्माण नहीं हुआ शुरू

बैरगनिया : प्रखंड का सड़क व रेल संपर्क लगातार 11 वें दिन भी भंग रहा. 13 अगस्त को आयी प्रलयंकारी बाढ़ के कारण बैरगनिया का रेल व सड़क संपर्क ठप है. रेल पुल व रेलमार्ग बाढ़ की विभीषिका में ध्वस्त हो जाने के कारण बैरगनिया का रेल संपर्क अप व डाउन दोनों दिशा में बंद है. रेलवे स्टेशन पर वीरानगी छायी हुयी है.
मालूम हो कि बैरगनिया स्टेशन से सटे पूरब पुल नंबर 91 बी का पाया बाढ़ में बह गया है. वही स्टेशन से पश्चिम रेलवे ट्रैक लालबकेया नदी के उसपर पानी में बह जाने के कारण रेल गाड़ियों का परिचालन बंद है. समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन ने टूटे पुल का जायजा तो लिया, लेकिन अब तक इस पुल को ठीक करने का कार्य शुरू नहीं हो सका है.
उधर, बैरगनिया से सीतामढ़ी जाने वाली मुख्य पथ बैरगनिया से नंदवारा तक चार स्थानों पर ध्वस्त हो जाने से इस मार्ग पर आवागमन ठप है. लोग भकुरहर व मुसाचक के रास्ते किसी तरह सीतामढ़ी की ओर जा रहे है. हालांकि ध्वस्त बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर आवागमन बहाल करने के लिये रोड को तत्काल चालू कराने के लिए मरम्मत का काम दो दिनों से चल रहा है. बीडीओ आशुतोष आनंद ने बताया कि जल्द इस मार्ग पर आवागमन बहाल कर दिया जायेगा. उधर बाढ़ में हाइटेंशन विद्युत तार के चार पोल के बलुआ टोला के पास ध्वस्त हो जाने से मुसाचक, भकुरहर, आदमवान, मसहा आलम व मसहा नरोतम में 11 दिनों से बिजली गुल है. लोग यहां लालटेन युग मे जी रहे है. बिजली विभाग द्वारा अब तक हाइटेंशन तार को लगाने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version