बेकरारी में कट रहे दिन व रात
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर के इलाके में शरण लिए लोगों का दिन व रात बेकरारी के बीच कट रहा है. लोग बाढ़ के पानी के उतरने का इंतजार कर रहे है. पिछले दस दिनों से घर छोड़ कर विस्थापित जिंदगी जी रहे लोग जल्द से जल्द घर वापस जाना चाहते है. लेकिन […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर के इलाके में शरण लिए लोगों का दिन व रात बेकरारी के बीच कट रहा है. लोग बाढ़ के पानी के उतरने का इंतजार कर रहे है. पिछले दस दिनों से घर छोड़ कर विस्थापित जिंदगी जी रहे लोग जल्द से जल्द घर वापस जाना चाहते है. लेकिन पानी ने लोगों का इंतजार बढ़ा दिया है. हाइवे पर रह रहे जनक मुखिया, सोगारथ दास, अर्जुन साह, दिनेश मांझी, सोनफी सदा व दुलारी देवी के अनुसार सुबह नींद से जगने के बाद गांव की ओर देखते है इस उम्मीद में की पानी कम हो गया होगा. लेकिन पानी इस तरह बरकरार है कि लगता ही नहीं है कि यहां कभी गांव था. विस्थापितों के अनुसार फिलहाल उनका गांव नदी में बदल गया है.