बाढ़ के पानी से घिरा रून्नीसैदपुर, बारिश ने बढ़ायी और परेशानी
हाइवे, बांध व रेलवे ट्रैक के किनारे रह रहे लोगों के लिए बारिश से आफत बारिश के बाद नदियों के जल स्तर में वृद्धि मेजरगंज में राहत के लिए हंगामा सीतामढ़ी : जिले में गुरुवार की सुबह हुई तेज बारिश के बाद एक बार फिर नदियों के जल स्तर में उफान आ गया है. वहीं […]
हाइवे, बांध व रेलवे ट्रैक के किनारे रह रहे लोगों के लिए बारिश से आफत
बारिश के बाद नदियों के जल स्तर में वृद्धि
मेजरगंज में राहत के लिए हंगामा
सीतामढ़ी : जिले में गुरुवार की सुबह हुई तेज बारिश के बाद एक बार फिर नदियों के जल स्तर में उफान आ गया है. वहीं रून्नीसैदपुर प्रखंड में बूढ़ी गंडक नदी का कहर तेज हो गया है. रून्नीसैदपुर प्रखंड की ओलीपुर व गुरूदह उर्फ गुरदौसनगर पंचायत के बाद अब बिलंदपुर में भी बूढ़ी गंडक नदी का पानी घुस गया है, जिससे लोगों में अफरातफरी का माहौल है. सुप्पी प्रखंड के जमला में बागमती नदी का कटाव जारी है.
जबकि बैरगनिया व रून्नीसैदपुर का इलाका अब भी बाढ़ के पानी से घिरा है. रून्नीसैदपुर समेत जिले के कई इलाकों में अब भी गांव, खेत व खलिहान बाढ़ के पानी में डूबे पड़े हैं. बड़ी संख्या में लोग प्रशासनिक राहत शिविर, बांध व हाइवे पर शरण लिए हुए है.
बाढ़ के पानी से
इधर, गुरुवार की
सुबह इलाके में हुई तेज बारिश के बाद विस्थापितों की परेशानी बढ़ गयी. बारिश के पानी में विस्थापित भींगते नजर आये. रून्नीसैदपुर के कई इलाकों में लोग व मवेशी बाढ़ के पानी से घिरे हैं. हालत यह है कि मवेशी को छत पर रखने की मजबूरी है. ओलीपुर समेत कई इलाकों में नाव के सहारे लोग जिंदगी को रफ्तार दे रहे हैं. वहीं बैरगनिया में भी यहीं तसवीर है. इधर, गुरुवार को बाढ़राहत को लेकर मेजरगंज से सटे सोनबरसा प्रखंड की खाप खोपराहा पंचायत के वार्ड तीन के ग्रामीणों ने मेजरगंज-सोनबरसा मुख्य पथ को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. सीतामढ़ी जिले के ढेंग में रेलवे ट्रैक के बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण लगातार 12 वें दिन भी ढेंग-रक्सौल के बीच ट्रेन परिचालन बाधित रहा. वहीं बैरगनिया पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क भी भंग रहा.