आरजेडी की रैली में जा रही स्कॉर्पियो पलटी, तीन मरे
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के लगमा कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ हादसा सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के लगमा कोल्ड स्टोरेज के पास शनिवार की शाम आरजेडी कार्यकर्ताओं से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी. पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें तीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के लगमा कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ हादसा
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के लगमा कोल्ड स्टोरेज के पास शनिवार की शाम आरजेडी कार्यकर्ताओं से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी. पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें तीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. दो को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृतकों में रीगा थाना के टोले बगही
आरजेडी की रैली
कटहरा निवासी रघुनाथ प्रसाद के पुत्र टुनटुन प्रसाद (50) व रामाशीष राय के पुत्र छोटे राय (40) तथा नागेश्वर राय के पुत्र सुनील राय (40)शामिल हैं. घायलों में इसी गांव के सर्वजीत प्रसाद यादव के पुत्र रंजन कुमार (18), गगनदेव राय के पुत्र अशोक राय (35) व स्व हंस लाल राय के पुत्र संजय राय (45) शामिल हैं. इनमें अशोक राय व संजय राय को रेफर कर दिया गया है. खखन राय के पुत्र अंजनी कुमार व चालक सह वाहन मालिक उमा शंकर यादव के पुत्र सतेंद्र कुमार (30) का इलाज अन्यत्र होने की सूचना है.
बताया गया हैं कि रीगा टोले के बगही कटहरा गांव से सतेंद्र कुमार अपनी स्कॉर्पियो से ग्रामीणों के साथ पटना में रविवार को आहूत राजद की रैली में भाग लेने जा रहा था. गाड़ी में आठ लोग सवार थे. गाड़ी को खुद सतेंद्र चला रहा था. इस क्रम में लगमा कोल्ड स्टोरेज के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने संतुलन खो दिया. वहीं रोड रेलिंग को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गयी. इससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों व शवों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी मारते हुए 20 फुट गहरे गड्ढे में गिरी
घायलों में तीन का सदर अस्पताल में इलाज जारी, दो की स्थिति गंभीर
— रीगा से आरजेडी की रैली में शामिल होने पटना जा रहे थे लोग