बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर

सीतामढ़ी/बैरगनिया/रून्नीसैदपुर/बेलसंड : जिले में बाढ़ से रून्नीसैदपुर, बोखड़ा, बेलसंड व बैरगनिया की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. रून्नीसैदपुर में अब भी बागमती नदी खतरे के निशान से उपर बह रहीं है. बागमती, लखनदेई व बूढ़ी गंडक नदी के पानी में रून्नीसैदपुर का इलाका पूरी तरह डूबा हुआ है. वहीं बैरगनिया व बोखड़ा प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 5:45 AM

सीतामढ़ी/बैरगनिया/रून्नीसैदपुर/बेलसंड : जिले में बाढ़ से रून्नीसैदपुर, बोखड़ा, बेलसंड व बैरगनिया की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

रून्नीसैदपुर में अब भी बागमती नदी खतरे के निशान से उपर बह रहीं है. बागमती, लखनदेई व बूढ़ी गंडक नदी के पानी में रून्नीसैदपुर का इलाका पूरी तरह डूबा हुआ है. वहीं बैरगनिया व बोखड़ा प्रखंड के दर्जनों गांवों में अब भी बाढ़ का पानी बरकरार है. बेलसंड में अब मनुषमारा नदी के पानी का कहर तेज हो गया है.
इसी बीच बेलसंड प्रखंड के चंदौली में नाव हादसे में गायब लोगों के शव की तलाश में सोमवार को भी एनडीआरएफ की टीम लगी रही. यहां रविवार को नाव पलटने से दस लोग बह गये थे. इनमें नौ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
इधर, बागमती, लखनदेई व बूढ़ी गंडक नदी का कहर झेल रहे रून्नीसैदपुर में बाढ़ की तबाही का दायरा बढ़ता जा रहा है. इब्राहिमपुर में बागमती नदी में कटाव जारी है. इब्राहिमपुर, तिलकताजपुर, भादा व ओलीपुर समेत कई गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिरा है. सुप्पी प्रखंड के जमला में बागमती नदी के तटबंध पर दबाव जारी है. बैरगनिया प्रखंड के मूसाचक, आदमवान, बेल व नगर पंचायत के इलाकों में बाढ़ का पानी अब भी तबाही का कारण बना हुआ है. इलाके की सड़कें ध्वस्त रहने से आवागमन बाधित है.
ढेंग में रेलवे ट्रैक के बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण लगातार 16 वें दिन भी ढेंग-रक्सौल के बीच ट्रेन परिचालन बाधित रहा. वहीं बैरगनिया का पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क भी भंग रहा. उधर, जिले के अन्य इलाकों में तस्वीर बदली है. बावजूद इसके परेशानी बरकरार है. बड़ी संख्या में लोग प्रशासनिक राहत शिविर, बांध व हाइवे पर शरण लिए हुए है. वर्तमान में जिले में बोखड़ा में 2 राहत कैंप चल रहे है, जहां 120 बाढ़ पीड़ितों ने शरण ले रखी है. प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव का काम जारी है. जबकि चोरौत में धौंस नदी के टूटे बांध की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. इधर, बाढ़ राहत वितरण में अनियमितता व अवैध वसूली को लेकर सोमवार को बैरगनिया प्रखंड के मूसाचक पंचायत के लोगों ने बैरगनिया-मूसाचक पथ को जाम कर घंटों बवाल काटा.
बोखड़ा . प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी बरकरार है. खेत-खलिहान के अलावा घरों में भी पानी रहने से लोग परेशान है. प्रखंड के कुल 75 स्कूलों में से 12 स्कूल जलजमाव की गिरफ्त में है. बीइओ नीतीश्वर महतो ने इन स्कूलों में तत्काल पढ़ाई बंद रहने की बात कही है. बीइओ के अनुसार प्रावि भरोन, मवि महिसौथा, मवि बुधनगरा, प्रावि सतेर, प्रावि बुधनगरा, प्रावि धर्मगाछी, प्रावि कुम्हरटोली, प्रावि बालासात, मवि धरमपुर, प्रावि धरमपुर बड़ी व प्रावि झिटकी में बाढ़ का प्रभाव अभी है.

Next Article

Exit mobile version