12 घंटे बाद संभव हो सका जख्मी का इलाज
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में बाइक दुर्घटना से जख्मी व भरती दो लोगों का इलाज करीब 12 घंटे बाद सीएस की पहल पर शुय हुई. इस संबंध में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व रून्नीसैदपुर क्षेत्र से वर्तमान जिला पार्षद इंद्राणी राय ने बताया कि उनके क्षेत्र के दो व्यक्ति व राजद नेता रामसागर राय व […]
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में बाइक दुर्घटना से जख्मी व भरती दो लोगों का इलाज करीब 12 घंटे बाद सीएस की पहल पर शुय हुई. इस संबंध में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व रून्नीसैदपुर क्षेत्र से वर्तमान जिला पार्षद इंद्राणी राय ने बताया कि उनके क्षेत्र के दो व्यक्ति व राजद नेता रामसागर राय व अनूठा राय किसी आवश्यक कार्य से अपने बाइक पर सवार होकर सोमवार को डुमरा प्रखंड के कुम्हरा विशनपुर जा रहे थे. इसी बीच विश्वनाथपुर चौक पर अज्ञात पिक-अप की ठोकर से दोनों व्यक्ति जख्मी हो गये. किसी तरह दोनों जख्मी इलाज के लिए शाम चार बजे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भरती कर लिया गया.
दु:खद यह कि मंगलवार को तीन बजे कोई भी डॉक्टर उनके इलाज को नहीं पहुंचे. बाद में जख्मी के परिजनों द्वारा उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी गयी. जिला पार्षद श्रीमती इंद्राणी ने बताया कि वे मामले को लेकर सीएस से बात की. तब सीएस के निर्देश पर तुरंत डाॅ अंजुम आये व जख्मियों का इलाज संभव हो सका. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सदर अस्पताल में आम मरीजों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा. मौके पर राजद के वरीय नेता लालबाबू राय, जिला पार्षद भरत राय, रामनारायण राय व राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
इलाज में देर क्यों हुई, जांच का विषय
इस बाबत सीएस डाॅ बिदेश्वर शर्मा ने बताया कि पूर्व जिप अध्यक्षा का फोन आया था. उनके द्वारा तुरंत डीएस को मामले की जानकारी देते हुए डाॅक्टर को भेजने का निर्देश दिया गया. कहा, इलाज में इतनी देर क्यों हुई, जांच का विषय है. ऐसे इस संबंध में डीएस ही बता सकते हैं.