शातिर अपराधी छोटू सिंह दो साथियों के साथ पकड़ा गया
सीतामढ़ी : जिले में हत्या, रंगदारी, बम विस्फोट व लूट समेत डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामलों में आराेपित शातिर अपराधी मेजरगंज थाना क्षेत्र के नरहा गांव निवासी छोटू सिंह उर्फ प्रिंस सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह को पूर्वी चंपारण के घोड़ासहान पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं. छोटू के साथ पुलिस […]
सीतामढ़ी : जिले में हत्या, रंगदारी, बम विस्फोट व लूट समेत डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामलों में आराेपित शातिर अपराधी मेजरगंज थाना क्षेत्र के नरहा गांव निवासी छोटू सिंह उर्फ प्रिंस सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह को पूर्वी चंपारण के घोड़ासहान पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं.
छोटू के साथ पुलिस ने पताही थाने के खुटौना गांव निवासी केशव कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया हैं. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने उसके तीसरे साथी घोड़ासहन मेन रोड निवासी सोनू कुमार को भी धर दबोचा हैं. तीनों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही हैं.
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिरका में था छोटू: घोड़ासहन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक के निकट वाहन जांच के दौरान संदेह के आधार पर बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख दोनों भागने की कोशिश करने लगे. तभी दोनों को धर दबोच लिया गया. हालांकि उसके दो साथी भाग निकले. तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया गया.
वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि वह दोनों सोनू कुमार के संपर्क में थे. उसी के बताये अनुसार घोड़ासहन बाजार में एक बड़ी घटना को अंजाम देने आये थे.
कौन हैं छोटू सिंह
वर्ष 2013 तक छोटू सिंह जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल रहा है. ताबड़तोड़ बम विस्फोट की घटना को अंजाम देकर उसने व्यवसायियों का जीना मुहाल कर दिया था. जिला पुलिस का शिकंजा कसता देख जेल से निकलने के बाद उसने मोतिहारी को अपना शरणस्थली बना लिया है. 28 अगस्त 2013 तक छोटू पर नगर थाना में 5 , रीगा में 2, मेजरगंज में 4, सहियारा में 1 व डुमरा में पांच मामले दर्ज हैं. रीगा थाना क्षेत्र में 2015 में एक दाल व्यवसायी की हत्या समेत अन्य कई कांडों में भी वह शामिल रहा है. मोतिहारी में चर्चा है कि छोटू की सांठगांठ पताही के मोस्टवांटेड अपराधियों से भी है.