दो-तीन दिन के अंदर मिलेगा मुआवजा

डुमरा : बाढ़ से प्रभावित परिवार के लोगों के बैंक खाते में मुआवजे की राशि भेजी जायेगी. इसके लिए बैंकर्स के साथ विशेष बैठक कर उन्हें निर्देश दिया गया है कि राशि उपलब्ध होते ही 24 से 48 घंटे के अंदर संबंधित व्यक्ति के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि उपलब्ध करा दिया जाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:24 AM

डुमरा : बाढ़ से प्रभावित परिवार के लोगों के बैंक खाते में मुआवजे की राशि भेजी जायेगी. इसके लिए बैंकर्स के साथ विशेष बैठक कर उन्हें निर्देश दिया गया है कि राशि उपलब्ध होते ही 24 से 48 घंटे के अंदर संबंधित व्यक्ति के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि उपलब्ध करा दिया जाये. बताया कि 75 हजार फूड्स पैकेट का वितरण कर दिया गया है. साथ ही राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बागमती के जो भी तटबंध टूटे थे, उसका मरम्मत करा लिया गया है.

वहीं, जल-जमाव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव करा दिया गया है. एनएच, आरसीडी व आरडब्ल्यूडी के करीब 80 फीसदी सड़कों का मरम्मत भी करा कर यातायात बहाल करा दिया गया है. शेष सड़काें का मरम्मत दो से तीन दिन के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ से मरने वाले व्यक्ति के आश्रितों को दो से तीन दिनों के अंदर आपदा प्रबंधन के नियमानुकूल मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. वहीं, क्षतिग्रस्त मकान व फसल क्षति का सर्वे करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले के 837 में 700 राजस्व गांवों में छिड़काव का कार्य पूरा करा लिया गया है. 21 हजार मवेशी व 25 हजार लोगों का उपचार कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version