सीतामढ़ी : शहर के वसवरिया लक्ष्मीनगर में गोली मार हुई मो जावेद उर्फ राजू हत्याकांड में एसपी द्वारा गठित टीम ने मुख्य आरोपी वसवरिया निवासी हरि शंकर राय के पुत्र पिंटू समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है.
पिंटू के पास एक पिस्टल बरामद किया गया है, जबकी उसके शागिर्द वसवरिया निवासी गणेश राम के पुत्र नीतिश के पास से एक कारतूस. इनमें पिंटू पूर्व में शराब पीने के मामले में जेल जा चुका है. इसकी जानकारी गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी हरि प्रसाथ एस ने दी है. एसपी ने बताया है कि मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
बताते चले की विधवा बहन के साथ देड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने 27 अगस्त की रात शहर के स्टेशन रोड में जेनरल स्टोर्स की दुकान चलाने वाले मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल गोट वार्ड छह निवासी स्व छोटे अंसारी उर्फ मो रफीक अंसारी के पुत्र मो जावेद उर्फ राजू को उठा लिया था. वहीं बंधक बना गोली मार उसे अधमरा अवस्था में लक्ष्मीनगर स्थित राजू के बहन के घर के पास फेंक दिया था. राजू की 28 अगस्त को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी थी. घटना से नाराज लोगों ने मेहसौल आजाद चौक के पास सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया था.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, डीएसपी मुख्यालय राकेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व मेहसौल ओपी के प्रभारी मो एजाज कौशर व पुनौरा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने मुखियापति आरिफ हुसैन व नौशाद समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया था. मो जावेद 20 उर्फ राजू की हत्या मामले में 11 लोगों को आरोपित किया गया था.
एसकेएमसीएच में अहियापुर पुलिस को दिये गये फर्द बयान में मृतक के भाई मो तनवीर द्वारा दिये गये बयान में शहर के लक्ष्मीनगर निवासी मो अकबर, मो अख्तर, पिंटू कुमार, मो जुमेराती, अनिल कुमार, मो इस्लाम, सुधीर कुमार, उदय कुमार, मोनू कुमार व मो अहमद समेत दस को आरोपित किया गया था.