रुन्नीसैदपुर के दर्जनों गांव जलमग्न, बैरगनिया में तबाही का दौर
बाढ़ के पानी में डूब कर तीन की मौत सीतामढ़ी/चोरौत/ परिहार : इलाके में बाढ़ का असर कम हुआ है, लेकिन जहां तहां जमें पानी अब भी मौत की वजह बन रहे है. इस क्रम में सोमवार को चोरौत प्रखंड के बररी बेहटा पंचायत के वार्ड में स्थानीय निवासी राज कुमार साह के 13 वर्षीय […]
बाढ़ के पानी में डूब कर तीन की मौत
सीतामढ़ी/चोरौत/ परिहार : इलाके में बाढ़ का असर कम हुआ है, लेकिन जहां तहां जमें पानी अब भी मौत की वजह बन रहे है. इस क्रम में सोमवार को चोरौत प्रखंड के बररी बेहटा पंचायत के वार्ड में स्थानीय निवासी राज कुमार साह के 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, परिहार प्रखंड के नोनाही निवासी दीप लाल सिंह की 5 वर्षीया पुत्री अंकिता कुमारी व पुपरी थाना के बलसा निवासी राज कुमार साह के पुत्र रौशन कुमार समेत तीन की मौत बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गई. तीनों के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.