आरोपितों की गिरफ्तारी पर अड़े व्यवसायी

मुक्का हत्याकांड. विरोध में तीसरे दिन भी बंद रहा सोनबरसा बाजार, जनजीवन प्रभावित सोनबरसा : सोनबरसा बाजार निवासी शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का की निर्मम हत्या के विरोध में जारी व्यवसायियों व आम जनता का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है. एक ओर जहां मुक्का की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है, वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:38 AM

मुक्का हत्याकांड. विरोध में तीसरे दिन भी बंद रहा सोनबरसा बाजार, जनजीवन प्रभावित

सोनबरसा : सोनबरसा बाजार निवासी शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का की निर्मम हत्या के विरोध में जारी व्यवसायियों व आम जनता का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है. एक ओर जहां मुक्का की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर दुकान व बाजार बंद कर इलाके के व्यवसायी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे है. इस क्रम में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी सोनबरसा बंद रहा. व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया. वहीं बाजार बंद रहे. इसके चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रहीं है.
लोग नेपाल के इलाकों से आवश्यक सामग्री खरीदने को विवश है. उधर, व्यवसायियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी तक बाजार बंद रखने का एलान किया है. घटना के बाद लोगों के आक्रोश के मद्देनजर सोनबरसा के चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात कर दिए गए है. जबकि थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने एसएसबी कंपनी कमांडर सह सहायक सेना नायक अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर मान सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मनोरंजन कुमार, राज देव पाल, रामजी शर्मा, सैप व एसएसबी जवानों के साथ इलाके में फ्लैग मार्च किया. वहीं थानाध्यक्ष श्री पासवान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हत्यारोपितों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की. लेकिन हत्यारोपी फरार मिले. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया हैं कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि व्यवसायियों से वार्ता हुई है. बुधवार से इलाके के सभी बाजार व दुकान खुल जायेंगे.
घटना के बाद से ही इलाके में जारी है आक्रोश, चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात, फ्लैग मार्च
दो सितंबर की शाम सोनबरसा चांदनी चौक के पास अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने सोनबरसा बाजार निवासी शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का को गोलियों से भून दिया. अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से मुक्का के सीने में आठ गोली उतार दी थी. लोगों ने पूर्व मुखिया संजय महतो पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को उसके घर के सामने रख कर विरोध जताया था.
देर रात एएसपी अभियान संदीप कुमार नीरज व डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने भी मौके पर पहुंच कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था. रविवार को थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें पूर्व मुख्या संजय महतो समेत छह को आरोपित किया गया था. जबकि चार अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया था. इधर, रविवार से सोनबरसा के व्यवसायी बाजार व दुकान बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से आक्रोश जता रहे है.

Next Article

Exit mobile version