बथुआ से अगवा विवाहिता बरामद
सरायरंजन : मुसरीघरारी के बथुआ बुजुर्ग गांव की अपहृत विवाहिता को मुसरीघरारी पुलिस ने मुसरीघरारी स्थित एक लाइन होटल से बरामद कर महिला थाना को सौंप दिया है. बता दें कि महिला के पति विजय साह ने 15 दिनों पूर्व लाइन होटलकर्मी सुधीर कुमार पर अपनी पत्नी का अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी […]
सरायरंजन : मुसरीघरारी के बथुआ बुजुर्ग गांव की अपहृत विवाहिता को मुसरीघरारी पुलिस ने मुसरीघरारी स्थित एक लाइन होटल से बरामद कर महिला थाना को सौंप दिया है. बता दें कि महिला के पति विजय साह ने 15 दिनों पूर्व लाइन होटलकर्मी सुधीर कुमार पर अपनी पत्नी का अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपित सुधीर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.