सदर अस्पताल के चिकित्सक, कर्मी व बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में जबरन घुस कर दिन दहाड़े बिचौलियों ने प्रसव के लिए आयी प्रसूता को उठा कर निजी क्लिनिक में ले जाने का प्रयास करने के मामले में मरीज के ससुर सोनबरसा थाना के सिंहवाहिनी पंचायत के खुटहा नरकटिया निवासी राम भगत राय ने नगर थाने में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 4:12 AM

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में जबरन घुस कर दिन दहाड़े बिचौलियों ने प्रसव के लिए आयी प्रसूता को उठा कर निजी क्लिनिक में ले जाने का प्रयास करने के मामले में मरीज के ससुर सोनबरसा थाना के सिंहवाहिनी पंचायत के खुटहा नरकटिया निवासी राम भगत राय ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें सदर अस्पताल के चिकित्सक, कर्मी व बिचौलियों को आरोपित किया है. बताया है कि वह अपनी बहू मेनका देवी को प्रसव के लिए 5 सितंबर की दोपहर सदर अस्पताल में भरती कराया था.

प्रसव वार्ड में जांच के बाद ओपीडी में भेज दिया गया था. परची कटा कर कमरा नंबर चार में महिला चिकित्सक से दिखाया गया. महिला चिकित्सक ने अल्ट्रा साउंड कराने का निर्देश दिया. परिजन उसे लेकर अल्ट्रा साउंड केंद्र में जा हीं रहे थे कि बिचौलियों ने उसे घेर लिया और वाहन पर बैठा कर निजी क्लिनिक ले जाने लगे. इसके बाद परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया.

वहीं नगर थाना व डीएम को सूचना दी. सूचना मिलते हीं नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते हीं बिचौलिये फरार हो गए. बिचौलियों के भागने के बाद जब महिला का इलाज करने के लिए कहा गया तो सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया. प्राथमिकी में बताया गया हैं कि डीएम की पहल पर इलाज शुरू हुआ और उसकी बहू की जान बच गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version