सुरसंड में 79 बोतल शराब जब्त

सुरसंड : एसएसबी के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार के निर्देश पर सीमा पर गश्त लगा रहे जवानों ने अलग-अलग स्थानों से 79 बोतल नेपाली शराब जब्त करते हुए के एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. भिट्ठा कैंप इंचार्ज विशन दास गुप्ताके अनुसार गांधी नगर कैंप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 6:06 AM

सुरसंड : एसएसबी के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार के निर्देश पर सीमा पर गश्त लगा रहे जवानों ने अलग-अलग स्थानों से 79 बोतल नेपाली शराब जब्त करते हुए के एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. भिट्ठा कैंप इंचार्ज विशन दास गुप्ताके अनुसार गांधी नगर कैंप के जवानों में क्रमशः सुरेश कुमार, हरकेश राणा व संदीप कुमार ने पीलर संख्या-298/1 के समीप से 14 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

उसकी पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के चोरौत ओपी अंतर्गत यदुपट्टी गांव निवासी सोगारथ मुखिया के पुत्र नवल मुखिया के रूप में हुई है. इधर, नवाही कैम्प इंचार्ज ताराचंद के नेतृत्व में जवान संतोष कुमार, रवि कुमार व मनीष कुमार ने पीलर संख्या-301/2 (6) के समीप से 65 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है. जबकि जवानों को देखते ही तस्कर शराब छोड़कर नेपाली सीमा में प्रवेश कर गया. जब्त शराब व बाइक नंबर बीआर 30 बी-1971 के साथ गिरफ्तार तस्कर को सीतामढ़ी उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version