देश के संविधान पर हो रहा हमला भाकपा की ओर से पदयात्रा कार्यक्रम
मोदी सरकार पर कॉरपोरेट परस्त होने का आरोप सीतामढ़ी : भाकपा डुमरा अंचल के पुनौरा पश्चिमी शाखा की ओर से पुनौरा मवि स्कूल चौक से पदयात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बैद्यनाथ हाथी, उमाशंकर सिंह एवं नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी झंडा लिए कार्यकर्ता पाकड़ टोला, आंबेडकर नगर, मुरियारी टोला पंच मंदिर चौक […]
मोदी सरकार पर कॉरपोरेट
परस्त होने का आरोप
सीतामढ़ी : भाकपा डुमरा अंचल के पुनौरा पश्चिमी शाखा की ओर से पुनौरा मवि स्कूल चौक से पदयात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बैद्यनाथ हाथी, उमाशंकर सिंह एवं नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी झंडा लिए कार्यकर्ता पाकड़ टोला, आंबेडकर नगर, मुरियारी टोला पंच मंदिर चौक होते पुनौरा चौक स्थित राम स्वरूप सिंह स्मारक स्थल पर आकर नुक्कड़ सभा में बदल गया. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य रामानंदी साह की अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए बैद्यनाथ हाथी ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आयी है, तब से कारपोरेट परस्त नव उदारवादी आर्थिक नीतियों को लागू करने में अप्रत्याशित तेजी आयी है.
किसानों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के हितों पर लगातार हमले हो रहे हैं. भाजपा सहित संघ परिवार के द्वारा समाज में सांप्रदायिक व जातीय ध्रुवीकरण विभिन्न रुपों में प्रकट हो रहा है. समाज में भय, असुरक्षा और आतंक का माहौल बन रहा है. देश के संविधान पर हमले हो रहे हैं.
विरोध करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चला कर जेल में बंद किया जा रहा है. मौके पर नरेश राम, अनवर अली अंसारी, लक्ष्मी ठाकुर, यासीन दर्जी, उदय कुमार सिंह, आस मोहम्मद अंसारी, भदई सहनी, जगन्नाथ महतो, सकलदेव साह, कैलाश ठाकुर, मो फरियाज, बुझावन महतो, विलास अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.