18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़

सीतामढ़ीः एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में बथनाहा थाने की पुलिस को मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. बथनाहा थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में एसटीएफ ने तुरकौलिया गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. फैक्टरी का संचालक शिव चंद्र ठाकुर मौके से गिरफ्तार कर […]

सीतामढ़ीः एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में बथनाहा थाने की पुलिस को मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. बथनाहा थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में एसटीएफ ने तुरकौलिया गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है.

फैक्टरी का संचालक शिव चंद्र ठाकुर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी पंकज सिन्हा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि शिव चंद्र के ठिकाने से दो अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, मैगजीन, देसी कट्टा बनाने का औजार, बैरल, भांति बरामद किया गया है. गन फैक्टरी के संचालक के विरुद्ध बथनाहा थाने में कांड संख्या-34/2005 दिनांक 13 अप्रैल 2005 धारा-25(1-बी) ए, 26,35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. छापेमारी की भनक पाकर उसका एक सहयोगी भाग निकला. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने यह भी बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि शिव चंद्र का कनेक्शन अवैध हथियार बनाने के लिए बदनाम मुंगेर के कारोबारियों से है. वह यहां फैक्टरी में प्रयुक्त हथियार बनाने की सामग्री का आयात करता था. उसकी योजना उसके हथियार फैक्टरी से निर्मित अवैध हथियारों को लोकसभा चुनाव के दौरान इलाके के बदमाशों के हाथ बेचना था. तुरकौलिया में गन फैक्टरी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी.

उक्त सूचना के आधार पर बथनाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. बथनाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि एक अर्धनिर्मित पिस्तौल को चार दिनों के भीतर तैयार कर लेने का वह दावा कर रहा था. पिछले आठ वर्षो के दौरान किसी मिनी गन फैक्टरी बरामद होने की यह पहली घटना है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ सैप बल के मो अली, रवि नाथ राय एवं उमेश भगत एसटीएफ के साथ शामिल थे. उक्त बरामद आगAेयास्त्र के आलोक में गिरफ्तार मिनी गन फैक्टरी संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें